
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अलास्का में मई से जुलाई के बीच में सूरज नहीं डूबता है.
आइसलैंड में आप आधी रात को भी सूरज की रोशनी का आनंद ले सकते हैं.
दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश जो अर्से तक बर्फ से ढका रहता है.

1. नॉर्वे:
नार्वे एक ऐसा देश है जो पहाड़ों से घिरा हुआ है और यह आर्क्टिक सर्कल के अंदर आता है. इस देश में मई से जुलाई तक लगभग 76 दिन सूरज नहीं डूबता है. इसे लैंड ऑफ द मिड नाइट सन भी कहा जाता है. अगर आप लंबे समय तक रोशनी का आनंद उठाना चाहते हैं तो इस दौरान इस देश की सैर कर सकते हैं.

2. फिनलैंड:
आइसलैंड में आप आधी रात को भी सूरज की रोशनी का आनंद ले सकते हैं. हजारों झीलों और आइलैंड्स से सजा हुआ यह देश काफी सुंदर और आकर्षक है. गर्मी के मौसम में यहां करीब 73 दिनों तक यानी 10 मई से जुलाई के अंत तक सूरज अपनी रोशनी बिखेरता रहता है. अगर देखा जाए घूमने के लिहाज से फिनलैंड काफी अच्छा है.

3. कनाडा:
दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश जो अर्से तक बर्फ से ढका रहता है. कनाडा में भी रात का अंधेरा देखने को नहीं मिलता है. यहां के उत्तरी-पश्चिमी हिस्से में गर्मी के दिनों में 50 दिनों तक सूरज लगातार चमकता रहता है.

4. अलास्का:
अलास्का में मई से जुलाई के बीच में सूरज नहीं डूबता है. अलास्का अपने खूबसूरत ग्लेशियर के लिए जाना जाता है. मई से लेकर जुलाई के महीने में बर्फ को रात में चमकते देखना कितना आनंददायक हो सकता है, इसकी कल्पना तो आप कर ही सकते हैं.

5. आइसलैंड:
ग्रेट ब्रिटेन के बाद यह यूरोप का सबसे बड़ा आईलैंड है. यहां आप रात में भी सूरज की रोशनी का आनंद ले सकते हैं. यहां 10 मई से जुलाई के अंत तक सूरज नहीं डूबता है. यहां घूमना आपके लिए काफी यादगार साबित हो सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं