विज्ञापन

किसी दूसरे ग्रह जैसे दिखते हैं ये 5 आइलैंड, जानें क्या घूमना है संभव, कैसे पहुंच सकते हैं?

दुनिया में कई खूबसूरत आइलैंड हैं, जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं. बता दें, ये आइलैंड किसी ग्रह से कम नहीं है और यहां पर पेड़ है वह काफी विचित्र हैं.

किसी दूसरे ग्रह जैसे दिखते हैं ये 5 आइलैंड, जानें क्या घूमना है संभव, कैसे पहुंच सकते हैं?
बेहद खूबसूरत हैं ये 5 आइलैंड

Most Remote Islands In The World: अगर आपको घूमने- फिरने का शौक है और किसी जगह पर जाने की सोच रहे हैं, जहां इंटरनेट न हो और लोगों की भीड़ भी न दिखे हैं तो आज हम आपको दुनिया के उन आइलैंड के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ ज्वालामुखीय के नजारे, पेंगुइन को घूमते- फिरते देख सकते हैं. आइए जानते हैं इन 5 आइलैंड के बारे में.

1. पिटकेर्न आइलैंड, प्रशांत महासागर
पिटकेर्न आइलैंड बेहद की खूबसूरत है, जहां आपको शानदार प्राकृतिक नजारे देखने को मिलेंगे. ये ऐसा आइलैंड जहां आप खुद को प्रकृति के करीब पाएंगे. अगर आप इस आइलैंड पर घूमना चाहते हैं, तो अच्छा खासा समय निकाल कर आएं. दरअसल, आइलैंड तक पहुंचने के लिए आपको से 32 घंटे की नाव की सवारी करनी होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आइलैंड पर 50 से भी कम लोग रहते हैं, लेकिन यहां आने वाले टूरिस्ट्स को अच्छी-खासी सुविधाएं दी जाती है, जैसे खाना- पीना और बढ़िया होमस्टे.

2. ट्रिस्टन दा कुन्हा, साउथ अटलांटिक महासागर

Latest and Breaking News on NDTV


ट्रिस्टन दा कुन्हा आइलैंड को दुनिया का सबसे अलग-थलग आइलैंड माना जाता है. यही नहीं ये एक ज्वालामुखी द्वीप समूह है. बता दें, यह आइलैंड साउथ अफ्रीका से लगभग 2,800 किलोमीटर दूर स्थित है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यहां 200 लोग रहते हैं. ये आइलैंड ब्रिटिश ओवरसीज टेरिटरी का हिस्सा है, जहां सिर्फ नाव से ही पहुंचा जा सकता है. बता दें, केप टाउन से इस आइलैंड तक पहुंचने के लिए सात दिन की यात्रा करनी होगी. बता दें, यहां कोई एयरपोर्ट, होटल चेन या फिर कोई स्टारबक्स नहीं है, लेकिन टूरिस्ट्स इस आइलैंड को एक्सप्लोर करने जाते हैं.

3.  मैक्वेरी आइलैंड, ऑस्ट्रेलिया

Latest and Breaking News on NDTV


तस्मानिया और अंटार्कटिका के बीच में स्थित मैक्वेरी एक शानदारआइलैंड हैं, जहां आपको हजारों पेंगुइन और सील देखने को मिलेंगे. अगर आप अपनी लाइफ में कुछ अलग अनुभव लेना चाहते हैं, तो यहां आ सकते हैं. बता दें, रेगुलर टूरिस्ट्स को यहां आने की अनुमति नहीं दी जाती है, लेकिन अगर आप ऑस्ट्रेलियाई अंटार्कटिका डिवीजन द्वारा प्रबंधित इस आइलैंड पर आने के लिए पहले बुकिंग करते हैं, तो विशिष्ट  क्रूज से यहां जा सकते हैं.

4. सोकोत्रा, यमन

सोकोत्रा एक ऐसा आइलैंड है, जहां आने पर ऐसा लगेगा, जैसे आप किसी ग्रह पर आ गए हैं.  यहां आपको ड्रैगन ब्लड ट्री देखने को मिलेंगे, जो अन्य पेड़ों की तुलना में काफी अलग है. बता दें, यहां आने के लिए टूरिस्ट्स को अनुमति दी गई है, लेकिन यहां आकर बस रिसॉर्ट के आराम की उम्मीद न करें. बैकपैकर्स और नेचर लवर के लिए ये परफेक्ट प्लेस है.

5. बौवेट आइलैंड, दक्षिण अटलांटिक महासागर

लगभग पूरी तरह से ग्लेशियरों से ढका हुआ है और बर्फ से घिरा हुआ बौवेट आइलैंड पृथ्वी पर सबसे अलग-थलग आइलैंड में से एक है. साउथ अफ्रीका और अंटार्कटिका के बीच स्थित इस आइलैंड पर वैज्ञानिक भी शायद ही कभी जा पाते हैं. हालांकि यहां जाने की अनुमति नहीं है, लेकिन आप यहां का वर्चुअल टूर कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: भारत की सबसे खूबसूरत घाटी, जहां थम जाता है वक्त, यहां नहीं मिलेगी लोगों की ज्यादा भीड़

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com