विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2022

घर के मंदिर में महिला ने छिपाई शराब, गिरफ्तार होने पर लोगों ने लगाई फटकार, देखें वायरल वीडियो

महाराष्ट्र के वर्धा जिले में पुलिस ने एक महिला को गैरकानूनी रूप से शराब बेचने के लिए गिरफ़्तार किया है, और उसके घर में शराब को मंदिर के नीचे छिपाया गया था.

जुगाड़ के मामले में भारत का कोई सानी नहीं है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला ने घर के मंदिर में शराब छिपा रखा था. यह वीडियो महाराष्ट्र का है. दरअसल, महाराष्ट्र के जिले वर्धा में शराबबंदी के बावजूद बड़ी मात्रा में शराब की बिक्री हो रही है. लोगों ने शराब को धड़ल्ले से बेचने के लिए कई तरकीबें खोज निकाली हैं. जानकारी के मुताबिक, पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक महिला मंदिर के नीचे बनाए गए बॉक्स में शराब की बोतलें छुपाती थी ताकि अगर पुलिस छापेमारी करे तो उन्हें कुछ न मिले.

महाराष्ट्र के वर्धा जिले में पुलिस ने एक महिला को गैरकानूनी रूप से शराब बेचने के लिए गिरफ़्तार किया है, और उसके घर में शराब को मंदिर के नीचे छिपाया गया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पुलिस शराब निकाल रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा चुका है. इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Woman Hid Liquor, वायरल वीडियो, ट्रेंडिंग वीडियो, अजब गजब वीडियो, खबर, न्यूज़
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com