यूक्रेन में हो रहे हमले के बीच कई वीडियोज़ सोशल मीडिया (Ukrainian Soldier Viral Video) पर देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच यूक्रेन के एक जवान का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो (Ukraine Russia War) में देखा जा सकता है कि वो अपने 'माता-पिता' को कह रहा है- "मां, पिताजी, मैं आपसे प्यार करता हूं." इस वीडियो को देखने के बाद आपका दिल भावुक हो जाएगा और आंखें नम हो जाएंगी. सोशल मीडिया पर इसी दावे के साथ ये वीडियो शेयर किया जा रहा है.
देखें वीडियो.
A video of a Ukrainian soldier after the shelling appeared on social networks
— fazil Mir (@Fazilmir900) February 24, 2022
Mom, Dad, I love you."
#UkraineRussiaCrisis #Ukraine pic.twitter.com/Itz413EhHU
वीडियो में देखा जा सकता है कि यूक्रेन का ये जवान अपने माता पिता को संदेश भेज रहा है. यूक्रेन का ये जवान वीडियो बनाते समय यूक्रेन के बारे में भी जानकारी दे रहा है. इस वीडियो पर अबतक कई कमेंट्स आ चुके हैं. ज्यादातर यूजर यूक्रेन और रूस के बीच पनप रही स्थिति में मासूम लोगों की मौत से दुखी है.
ये वीडियो Fazilmir900 नाम के अकाउंट से ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ज़्यादा वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को 4 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करके कहा- अपना ध्यान रखिए बहादुर जवान. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- वाकई में बहुत ही मर्मस्पर्शी वीडियो है. रुला दे रहा है. युद्ध करके क्या मिलता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं