विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2022

‘बचपन का प्यार’ वाले सहदेव पर छाया ‘पुष्पा’ का खुमार, कहा- मैं Flower नहीं, Fire हूं!

‘बचपन का प्यार’ गाकर स्टार बनने वाला सहदेव अब फ्लावर नहीं फायर हो गया है. सहदेव पर भी पुष्पा का खुमार छा गया है. सोशल मीडिया पर सहदेव का एक वीडियो बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रहा है.

‘बचपन का प्यार’ वाले सहदेव पर छाया ‘पुष्पा’ का खुमार, कहा- मैं Flower नहीं, Fire हूं!

‘बचपन का प्यार' (Bachpan Ka Pyar) गाकर स्टार बनने वाला सहदेव (Sahdeo Dirdo) अब फ्लावर नहीं फायर हो गया है. सहदेव पर भी पुष्पा (Pushpa Movie) का खुमार छा गया है. सोशल मीडिया पर सहदेव (Sahdeo Viral Video on Social Media) का एक वीडियो बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सहदेव बड़े ही मस्ती के साथ गाने को एन्जॉय कर रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है. 

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सहदेव टीशर्ट पहन कर जूते पहनकर डांस कर रहा है. सहदेव का ये वीडियो बहुत ही वायरल हो रहा है. ट्रेंडिंग वीडियो पर कई कमेंट्स आ रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बैकग्राउंड में श्रीवल्ली गाने का हिंदी वर्जन बज रहा है  सहदेव उस गाने पर जबर्दस्त डांस कर रहे हैं. वह बिल्कुल वैसा ही डांस कर रहे हैं, जैसा फिल्म में अल्लू अर्जुन ने किया है. 

सहदेव का ये वीडियो सुपरहिट साबित हो रहा है. वायरल वीडियो को लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं, वहीं इस वीडियो पर कई कमेंट भी देखने को मिल रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सहदेव दिर्दो वीडियो, Pushpa Srivani, Sahdev Dirdo, Sahdev Viral Boy
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com