विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2017

इन्होंने सिर्फ 0.637 सेकंड में रूबिक्स क्यूब की गुत्थी सुलझाकर बनाया रेकॉर्ड...

इन्होंने सिर्फ 0.637 सेकंड में रूबिक्स क्यूब की गुत्थी सुलझाकर बनाया रेकॉर्ड...
प्रतीकात्मक फोटो.
बर्लिन: जर्मनी में एक रोबोट ने महज 0.637 सेकंड में मात्र 21 चाल में रूबिक्स क्यूब की गुत्थी सुलझाकर एक नया गिनीज विश्व रेकॉर्ड बनाया है.

जर्मन रोबोट ‘सब 1 रिलोडेड’ ने 0.887 सेकंड में रूबिक्स क्यूब की गुत्थी सुलझाने का पुराना रेकॉर्ड तोड़ दिया. यह रेकॉर्ड भी इसी तरह की मशीन के पुराने वर्जन ने बनाया था. तब उसमें दूसरा प्रोसेसर लगा था. रेकॉर्ड बनाने का यह प्रयास म्यूनिख में इलेक्ट्रानिका व्यापार मेला में किया गया. प्रयास जर्मन सेमीकंडर निर्माता इनफाइनोन टेक्नोलोजीस ने किया. इसने स्व-चालित कार प्रौद्योगिकी में प्रगति दिखाने के लिए चिप प्रदान की थी.

बस पलक ही तो झपका था और रोबोट का कैमरा सेंसेज उठाया गया था. इसने हल पा लिया और उसके छह मशीनी हाथों ने नपे-तुले 21 चालों में गुत्थी सुलझा ली.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रूबिक्स क्यूब, Rubik's Cube, बर्लिन, Berlin, गिनीज रेकॉर्ड, Guinees Book Of Records, Robot, रोबोट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com