विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2017

तीर की तलाश कर रहे व्यक्ति को मिल गए 900 साल पुराने मानव अवशेष!

अमेरिका के ओहायो राज्य में 21 जून को सैकड़ों साल पुराने मानव अवशेष मिले

तीर की तलाश कर रहे व्यक्ति को मिल गए 900 साल पुराने मानव अवशेष!
प्रतीकात्मक फोटो.
कोशोक्टन (अमेरिका): अमेरिका के ओहायो राज्य में सैकड़ों साल पुराने मानव अवशेष मिले हैं. ओहायो के कोशोक्टन काउंटी शेरिफ के कार्यालय के अनुसार कोरोनर का कहना है कि 21 जून को मोहॉक बांध के ऊपर एक मैदान से मिले अवशेष तकरीबन 900 साल पुराने हैं.

कोरोनर वह व्यक्ति होता है जो किसी की मौत की पुष्टि करता है. तीर की तलाश कर रहे एक व्यक्ति को ये अवशेष मिले और उसने अधिकारियों को सूचना दी. काउंटी के कोरोनर ने पुष्टि की कि हड्डियां मनुष्य की हैं और कई वर्षों से इस स्थान पर है.

यह भी पढ़ें - दक्षिण अफ्रीका की गुफा में मिली प्राचीन मानव की नई प्रजाति

शेरिफ के कार्यालय ने बताया कि ओहायो आपराधिक जांच ब्यूरो के अधिकारियों ने स्थान की खुदाई की और अवशेषों को बाहर निकालकर उन्हें जांच के लिए कोरोनर के कार्यालय भेज दिया. हाल ही में एक विश्लेषण में हड्डियों की उम्र का अनुमान लगाया गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
खाट ऐसी कि एकसाथ आराम से बैठ सकते हैं 100 लोग, लंबाई-चौड़ाई देख रह जाएंगे दंग, बनाया अनोखा रिकॉर्ड
तीर की तलाश कर रहे व्यक्ति को मिल गए 900 साल पुराने मानव अवशेष!
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Next Article
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com