विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2015

जानें क्यों खास है न्यूयॉर्क का यह होटल जिसमें पीएम मोदी ठहरे हैं

जानें क्यों खास है न्यूयॉर्क का यह होटल जिसमें पीएम मोदी ठहरे हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क के वाल्डोर्फ अस्टोरिया होटल में पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क के वाल्डोर्फ अस्टोरिया होटल में पहुंचे जहां उनका भारतीय समुदाय ने जोरदार स्वागत किया। वे इस मौके पर 'मोदी-मोदी' के नारे लगा रहे थे। पीएम मोदी इस बहुप्रतिष्ठित होटल के 26 प्रेजिडेंशल स्वीट में से एक में ठहरेंगे। इन्हीं सूट्स में कई बार अमेरिकी प्रेजिडेंट ठहरते रहे हैं। यह होटल कई वजहों से अपने आप में बेहद खास है।

35वें माले पर पीएम मोदी का स्वीट...
प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने खुद ही न्यू यॉर्क पैलेस होटल को चुना जहां पीएम मोदी पिछली बार रुके थे। रिपोर्ट्स कहती हैं कि 35वें माले पर स्थित पीएम मोदी के लिविंग रूम में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपतियों की इस्तेमाल की हुई चुनिंदा चीजें भी हैं जैसे कि इन राष्ट्रपतियों की तस्वीरें और जॉन एफ कैनेडी की रॉकिंग चेयर।
 

पीएम मोदी के स्वीट का नंबर होगा 35 A...
कहा जा रहा है कि पीएम मोदी के स्वीट का नंबर होगा 35 A। इस स्वीट में एक उपकक्ष भी है, लिविंग रूम भी, डाइनिंग रूम भी और एक किचन भी। पीएम मोदी की टीम ने वैसे कई होटलों जैसे द पीयर में भी उन्हें ठहराने के बारे में सोचा था लेकिन बाद में तय किया कि बैंक्वेट फसलिटी होने की वजह से द वाल्डोर्फ अस्टोरिया में ही ठहराया जाए।

पाक पीएम नवाज शरीफ भी इसी होटल में...
पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ भी इसी होटल में रुकेंगे। भारतीय विदश मंत्रालय के मुताबिक, पीएम मोदी और नवाज शरीफ की इस दौरान कोई मीटिंग शेड्यूल नहीं है। वैसे चीनी प्रेजिडेंट शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी यहीं ठहरेंगे। इस होटल में क्वीन एलिजाबेथ भी रुक चुकी हैं।

पांच दिन के दौरे में यह होगा कार्यक्रम...
अपने पांच दिन के दौरे में पीएम मोदी यहां यूएन की जनरल असेंबली का सेशन अटेंड करेंगे औऱ टॉप बिजनेस CEOs से मिलेंगे। वह सिलिकॉन वैली जाएंगे और भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। वह यूएस प्रेजिडेंट बराक ओबामा से भी मिल सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
खाट ऐसी कि एकसाथ आराम से बैठ सकते हैं 100 लोग, लंबाई-चौड़ाई देख रह जाएंगे दंग, बनाया अनोखा रिकॉर्ड
जानें क्यों खास है न्यूयॉर्क का यह होटल जिसमें पीएम मोदी ठहरे हैं
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Next Article
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com