विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2021

डेरी मिल्क का नया विज्ञापन महिलाओं को मज़बूत दिखा रहा है, सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

क्या आपने डेरी मिल्क चॉकलेट खाई है? आप कहेंगे- हां, या आप कहेंगे -चॉकलेट तो बच्चे खाते हैं. ख़ैर, याद कीजिए 90 का दशक जब डेरी मिल्क का एक विज्ञापन टीवी क दुनिया में धूम मचा रहा था. उस विज्ञापन का टैगलाइन था- असली स्वाद ज़िंदगी का.

डेरी मिल्क का नया विज्ञापन महिलाओं को मज़बूत दिखा रहा है, सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
बेहद ख़ूबसूरत है कैडबरी डेरी मिल्क चॉकलेट का नया विज्ञापन.

क्या आपने डेरी मिल्क चॉकलेट (Dairy Milk Chocolate) खाई है? आप कहेंगे- हां, या आप कहेंगे -चॉकलेट तो बच्चे खाते हैं. ख़ैर, याद कीजिए 90 का दशक जब डेरी मिल्क (Dairy Milk old Advertisement) का एक विज्ञापन टीवी क दुनिया में धूम मचा रहा था. उस विज्ञापन का टैगलाइन था- असली स्वाद ज़िंदगी का. इस विज्ञापन में देखा जा सकता था कि एक क्रिकेटर क्रिकेट खेल रहा होता है. जब वो शानदार शॉट लगाता है तो स्टेडियम में बैठी उसकी गर्लफ्रेंड बेहद ख़ुश होती है. वो सिक्योरिटी गार्ड को चकमा देकर क्रिकेट ग्राउंड में डांस करते हुए आ जाती है. इस विज्ञापन का मुख्य उद्देश्य चॉकलेट को आम  लोगों के बीच प्रचलित करना था. ये विज्ञापन उन लोगों के लिए था, जो ये समझते थे कि चॉकलेट सिर्फ बच्चे ही खाते हैं.

अब कैडबरी का एक और विज्ञापन मार्केट में आया है. इस विज्ञापन में दृश्य वही है, मगर खेल अलग है. पहले आप इस वीडियो को देखिए.

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला क्रिकेटर क्रिकेट के ग्राउंड में बैटिंग कर रही होती है. तभी वो विनिंग शॉट लगाती है. स्टेडियम में उसका बॉयफ्रेंड होता है. वो चॉकलेट खा रहा होता है. मैच जीतते ही महिला क्रिकेटर का बॉयफ्रेंड सिक्योरिटी गार्ड को चकमा देकर ग्राउंड में डांस करते हुए आता है. 

इस विज्ञापन का मक़सद महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है. एक समय होता था जब क्रिकेट में पुरुषों का दबदबा रहता था, मगर अब देश की महिलाएं भी आगे बढ़ रही हैं. इस विज्ञापन को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है. 

इस विज्ञापन को @beastoftraal नाम के ट्विटर यूज़र ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. अभी तक इस वीडियो को करीब 1.5 लाख से ज़्यादा लोगों ने देखा है. वहीं 2.5 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने रिट्विट किया. आपको ये नया विज्ञापन कैसा लगा? हमें कमेंट करके ज़रूर बताइएगा.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com