
पिता-पुत्र का रिश्ता बहुत ही शानदार होता है. हर पिता की इच्छा होती है कि उसका बेटा हमेशा आगे बढ़े और जीवन में कुछ अच्छा मुकाम हासिल करे. पुत्र की भी इच्छा होती है कि अपने कर्मों से अपने पिता को खुश करे. एक फौजी के लिए देश ही सबकुछ होता है, इस वजह से समाज और देश के सभी लोग उसे सलाम करते हैं. सोशल मीडिया पर एक बेहतरीन वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को देखने के बाद आप रो पड़ेंगे.
देखें वीडियो
व्हीलचेयर पर बैठे पिता द्वारा ड्यूटी से घर आये #सैनिक_बेटे का अनोखा स्वागत!
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) March 30, 2022
दुनिया जीतने पर भी वो खुशी ना मिले जो हमारे कर्मों, उप्लब्धियों से माता-पिता की आंखों में खिले "गर्व" को देखकर मिलती है!
Whatever you do, just remember to#MakeYourParentsProud pic.twitter.com/2B4kaNGmLJ
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पिता व्हीलचेयर पर बैठा होता हैस उसके सामने उसका पुत्र खड़ा होता है. पुत्र फौजी होता है. ऐसे में पिता व्हीलचेयर से खड़ा होकर अपने बेटे को सलाम करता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत ही ज़्यादा वायरल हो रहा है. यूज़र्स इस वीडियो को देखने के बाद बहुत ही ज़्यादा भावुक हो रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर IPS अधिकारी Dipanshu Kabra ने @ipskabra नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इस वीडियो के साथ दीपाशुं काबरा ने एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- व्हीलचेयर पर बैठे पिता द्वारा ड्यूटी से घर आये #सैनिक_बेटे का अनोखा स्वागत! दुनिया जीतने पर भी वो खुशी ना मिले जो हमारे कर्मों, उप्लब्धियों से माता-पिता की आंखों में खिले "गर्व" को देखकर मिलती है!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं