विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2015

देश की सबसे बुजुर्ग महिला का 112 साल की उम्र में निधन

केरल:

देश की सबसे बुजुर्ग महिला कुंजननाम एंटनी का मंगलवार को 112 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके परिवार ने बताया कि उन्हें सोमवार रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था और आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। वह बुढ़ापे से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित थीं।

वर्ष 2014 में लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स ने कुंजननाम को देश की सबसे बुजुर्ग महिला बताया था। उन्हें शादी नहीं की थी।

कुंजननाम के परिवार के पास गिरिजाघर से जारी बपतिस्मा प्रमाणपत्र भी है, जो यह बताता है कि 20 मई, 1903 को उनका बपतिस्मा किया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बुजुर्ग महिला, कुंजननाम एंटनी, सबसे बुजुर्ग महिला, बुजुर्ग महिला का निधन, Country's Oldest Woman, Kanjannam Antony, Death Of Oldest Woman, लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स, Limkabook Of The Record