विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2016

'दंगल' का ट्रेलर देखकर ट्विटर ने बताया, 'हिट फिल्म' का फॉर्मूला है बजाज का स्कूटर

'दंगल' का ट्रेलर देखकर ट्विटर ने बताया, 'हिट फिल्म' का फॉर्मूला है बजाज का स्कूटर
नई दिल्ली: 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान की नई फिल्म 'दंगल' का ट्रेलर रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर तारीफों के पुल बांधे जाने लगे हैं, और उनके चाहने वाले ही नहीं, फिल्मों में बहुत रुचि नहीं रखने वाले भी लालायित हैं इस नई फिल्म को देखने के लिए... लेकिन दिलचस्प बात यह है कि माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर और सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म फेसबुक पर सिर्फ आमिर खान और उनकी बेटियों का किरदार अदा करने वाली फातिमा सना शेख व सान्या मल्होत्रा ही चर्चा का विषय नहीं हैं, एक और भी चीज़ है, जिस पर लोगों का ध्यान गया, और उसे लेकर भी चर्चा ज़ोरों पर है...

जी हां, यह चीज़ है वह स्कूटर, जिसकी सवारी करते आमिर खान इस फिल्म में नज़र आएंगे... यह एक बजाज चेतक स्कूटर है, जिसे लोगों ने 'हिट फिल्म के फिट फॉर्मूले' के रूप में प्रचारित करना शुरू कर दिया है, क्योंकि इससे पहले खेलों पर आधारित सुपरहिट फिल्मों 'चक दे इंडिया' और 'सुल्तान' में भी क्रमशः शाहरुख खान और सलमान खान बजाज चेतक स्कूटर चलाते दिखाई दिए थे...

वैसे, ट्विटर ने यह भी याद दिलाया है कि इन्हीं दो खेल-आधारित फिल्मों में ही नहीं, महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने हालिया फिल्म 'तीन' (Te3n) और शाहरुख खान ने 'रब ने बना दी जोड़ी' में भी बजाज चेतक स्कूटर की सवारी की थी...

सो, कुछ साल पहले तक टीवी विज्ञापनों में बहुत मशहूर रहा बजाज के विज्ञापन का जिंगल 'बुलंद भारत की बुलंद तस्वीर' और 'हमारा बजाज' एक बार फिर ट्विटर और फेसबुक पर शानदार तरीके से गुनगुनाया जा रहा है, और लोगों ने फिल्मों के वे दृश्य भी अपलोड किए हैं, जिनमें ये सभी सितारे बजाज चेतक चलाते दिख रहे हैं...
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आमिर खान, दंगल, दंगल ट्रेलर, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, हमारा बजाज, बजाज चेतक, Aamir Khan, Dangal, Dangal Trailer, Fatima Sana Shaikh, Sanya Malhotra, Salman Khan Sultan, Humara Bajaj, Bajaj Scooters
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com