विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2021

बच्ची की जान बचाने के लिए शादी की रस्मों को बीच में छोड़कर ब्लड डोनेट करने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन

उत्तर प्रदेश में दूल्हा-दुल्हन ने अपनी शादी के दिन कुछ ऐसा किया, जिसकी वजह से वे लोगों के लिए एक मिसाल बन गए हैं. इस जोड़े ने एक बच्ची की जान बचाने के लिए शादी की रस्में बीच में ही छोड़कर अस्पताल जा पहुंचे और ब्लड डोनेट किया.

बच्ची की जान बचाने के लिए शादी की रस्मों को बीच में छोड़कर ब्लड डोनेट करने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन
बच्ची की जान बचाने के लिए शादी की रस्मों को बीच में छोड़कर ब्लड डोनेट करने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन

शादी का दिन सभी के जीवन का एक खास दिन होता है और इस दिन दूल्हा-दुल्हन रस्मों को पूरा करने में बहुत बिजी रहते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश में दूल्हा-दुल्हन ने अपनी शादी के दिन कुछ ऐसा किया, जिसकी वजह से वे लोगों के लिए एक मिसाल बन गए हैं. इस जोड़े ने एक बच्ची की जान बचाने के लिए शादी की रस्में बीच में ही छोड़कर अस्पताल जा पहुंचे और ब्लड डोनेट (Couple donated blood on Marriage day) किया.

इस घटना की जानकारी ट्विटर पर उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारी और 'पुलिस मित्र' आशीष कुमार (Ashish Kumar Mishra) मिश्रा ने ट्विटर पर शेयर की है. उन्होंने लिखा, 'मेरा भारत महान. एक बच्ची को ब्लड की जरूरत थी, कोई भी रक्तदान करने को सामने नहीं आ रहा था, क्योंकि वो किसी दूसरे की बच्ची थी. अपनी होती तो शायद कर भी देते. खैर, शादी के दिन ही इस जोड़े ने रक्तदान कर बच्ची की जान बचाई.'

आशीष मिश्रा ने रक्तदान करते हुए कपल की फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों शादी के जोड़े में नजर आ रहे हैं. फोटो में दूल्हा एक स्ट्रेचर पर लेटा हुआ है और ब्लड डोनेट कर रहा है, जबकि शादी के जोड़े में दुल्हन पास ही खड़ी नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद कपल की खूब तारीफ हो रही है. फोटो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'ये लोग मिसाल हैं, सबको जगाना चाहिए, आम जन के लिए.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: