शादी का दिन सभी के जीवन का एक खास दिन होता है और इस दिन दूल्हा-दुल्हन रस्मों को पूरा करने में बहुत बिजी रहते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश में दूल्हा-दुल्हन ने अपनी शादी के दिन कुछ ऐसा किया, जिसकी वजह से वे लोगों के लिए एक मिसाल बन गए हैं. इस जोड़े ने एक बच्ची की जान बचाने के लिए शादी की रस्में बीच में ही छोड़कर अस्पताल जा पहुंचे और ब्लड डोनेट (Couple donated blood on Marriage day) किया.
मेरा भारत महान |
— Ashish Kr Mishra (@IndianCopAshish) February 22, 2021
एक बच्ची को ब्लड की जरूरत थी,कोई भी रक्तदान करने को सामने नही आ रहा था, क्योंकि वो किसी दूसरे की बच्ची थी,अपनी होती तो शायद कर भी देते,
खैर, शादी के दिन ही इस जोड़े ने रक्तदान कर बच्ची की जान बचायी |
Jai Hind,#PoliceMitra #UpPoliceMitra #BloodDonation pic.twitter.com/tXctaRe1nR
इस घटना की जानकारी ट्विटर पर उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारी और 'पुलिस मित्र' आशीष कुमार (Ashish Kumar Mishra) मिश्रा ने ट्विटर पर शेयर की है. उन्होंने लिखा, 'मेरा भारत महान. एक बच्ची को ब्लड की जरूरत थी, कोई भी रक्तदान करने को सामने नहीं आ रहा था, क्योंकि वो किसी दूसरे की बच्ची थी. अपनी होती तो शायद कर भी देते. खैर, शादी के दिन ही इस जोड़े ने रक्तदान कर बच्ची की जान बचाई.'
आशीष मिश्रा ने रक्तदान करते हुए कपल की फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों शादी के जोड़े में नजर आ रहे हैं. फोटो में दूल्हा एक स्ट्रेचर पर लेटा हुआ है और ब्लड डोनेट कर रहा है, जबकि शादी के जोड़े में दुल्हन पास ही खड़ी नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद कपल की खूब तारीफ हो रही है. फोटो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'ये लोग मिसाल हैं, सबको जगाना चाहिए, आम जन के लिए.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं