फ्रांस के एक शतरंज क्लब ने 20.6 फीट से अधिक लंबा शतरंज का एक मोहरा बनाया है. ये मोहरा शतरंज की बिसात पर बादशाह के नाम से जाना जाता है. कहते हैं कि शतरंज के इस मोहरे का निर्माण करके इस कल्ब ने अनौपचारिक रूप से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा दिया है. सौट्रॉन शतरंज क्लब ने कहा कि उसने शहर में मौजूदा समय में चल रहे 20 वें अंतर्राष्ट्रीय ओपन के उपलक्ष्य में, नैनटेस के पास सौट्रॉन में लगभग 4.2 टन के शतरंज के राजा का निर्माण किया.
तस्वीर देखें
Rendez-vous le jeudi 7 juillet à 18h30 à l'espace Saltera à #Sautron pour assister à l'inauguration de la plus grande pièce d'#échecs du monde, un gigantesque Roi de plus de 6,30m de haut !
— Fédération Française des Échecs (@ffechecs) July 6, 2022
Plus d'infos sur https://t.co/sS0rzskt8c pic.twitter.com/oMTp10bJ7V
क्लब के मुजाबिक इस शतरंज के टुकड़े का निर्माण फ्रेंच लकड़ी के 768 से अधिक टुकड़ों से हुआ है. क्लब ने जानकारी दी की इसे बनाने में 700 घंटे से अधिक का समय लगा है.
फ्रेंच चेस फेडरेशन ने ट्विटर पर शतरंज के टुकड़े को बनाने की प्रक्रिया की तस्वीरें साझा कीं है. इस समय 20 फीट लंबे शतरंज के टुकड़े को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक माना जाता है. इसे 2018 में सेंट लुइस में विश्व शतरंज संग्रहालय द्वारा बनाया गया था.
सौट्रॉन शतरंज क्लब ने कहा कि वह अपने इश शतरंज के मोहरे को आधिकारिक तौर पर दुनिया के सबसे बड़े के रूप में मान्यता देने के लिए रिकॉर्ड रखने वाले संगठन को सबूत जमा करने की योजना बना रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं