विज्ञापन

पार्किंग से अपनी ही कार ढूंढने में आती है आफत तो लीजिए राहत भरी सांस, नए फीचर के साथ टेस्ला कार खुद ढूंढ लेगी आपको, एलन मस्क किया ऐलान

अगर आपको भी पार्किंग में से अपनी कार ढूंढने में दिक्कत होती है तो लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की यह जानकारी आपको जरूर खुश कर देगी.

पार्किंग से अपनी ही कार ढूंढने में आती है आफत तो लीजिए राहत भरी सांस, नए फीचर के साथ टेस्ला कार खुद ढूंढ लेगी आपको, एलन मस्क किया ऐलान
अब टेसला कार पार्किंग में खुद ढूंढ लेगी आपको, आया नया फीचर

इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के सीईओ और अरबपति एलन मस्क ने टेस्ला कार को लेकर एक और ऐलान कर दिया है. ऑटोमेटिक कार ड्राइविंग टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे मस्क ने कहा है कि, 'नए 'एक्चुअली स्मार्ट समन' फीचर के साथ टेस्ला कार कॉम्पलेक्स पार्किंग में से भी आपको खुद ढूंढ निकालेगी.' अगर आपको भी पार्किंग में से अपनी कार ढूंढने में दिक्कत होती है तो लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की यह जानकारी आपको जरूर खुश कर देगी.

टेस्ला कार खुद ढूंढ लेगी आपको

द समन और स्मार्ट समन फीचर के साथ टेस्ला कार अब कॉम्पलेक्स पार्किंग लॉट से निकल कर खुद कार के मालिक को ढूंढ लेगी. इस फीचर के तहत टेस्ला कार पार्किंग एरिया के 39 फीट अंदर या बाहर आ-जा सकेगी. पर्सनल ड्राइव वे और पार्किंग एरिया जैसे परिचित और पूर्व अनुमानित क्षेत्रों के लिए इन खास फंक्शन्स को डिजाइन किया गया है. एक्स पोस्ट के जरिए टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने इन नए फीचर्स की जानकारी दी है. दरअसल, मस्क ने ड्राइवर एआई के एक पोस्ट के जवाब में ट्विटर पर 'एक्चुअली स्मार्ट समन' से जुड़ा अपना यह पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट से ठीक एक दिन पहले एलन मस्क ने कहा था कि, टेस्ला के रोबोटिक्स बस का संचालन शुरू होते ही जनरल बसें प्रचलन में नहीं रहेंगी, क्योंकि बस टिकट के दाम पर ही व्यक्ति एक जगह से दूसरी जगह जा पाएगा.

यहां देखें पोस्ट

ऑटोनोमस ड्राइविंग फीचर में हो सकता है मील का पत्थर

टेस्ला ने इस महीने के शुरुआत में एक्चुअली स्मार्ट समन फीचर लॉन्च किया था. उस समय कंपनी ने फोन के जरिए कार मालिकों को अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर खुद तक कार बुलाने की सुविधा दी गई थी. टेस्ला लंबे समय से ऑटोनोमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है, जिसमें ये नए फीचर्स मील के पत्थर साबित हो सकते हैं. यह नया फीचर भी टेस्ला के फुल सेल्फ-ड्राइविंग (एफएसडी) ड्राइवर असिस्टेंस का ही हिस्सा है, जिसके तहत धीरे-धीरे कस्टमर्स को ये सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं.

ये भी देखेंः- इस समुद्र में चाहकर भी डूब नहीं सकता इंसान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
ना घर में कोई लगाता है ताला ना कभी हुई चोरी...राजस्थान का देवमाली बना देश का बेस्ट टूरिस्ट विलेज
पार्किंग से अपनी ही कार ढूंढने में आती है आफत तो लीजिए राहत भरी सांस, नए फीचर के साथ टेस्ला कार खुद ढूंढ लेगी आपको, एलन मस्क किया ऐलान
VIRAL: महिला को होने वाले पति में चाहिए इतनी क्वालिटी...3BHK घर हो, 30 लाख कमाता हो
Next Article
VIRAL: महिला को होने वाले पति में चाहिए इतनी क्वालिटी...3BHK घर हो, 30 लाख कमाता हो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com