विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2015

बराक-मिशेल ओबामा की प्रेम कहानी की 10 दिलचस्प बातें

बराक-मिशेल ओबामा की प्रेम कहानी की 10 दिलचस्प बातें
वाशिंगटन:

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी पत्नी मिशेल ओबामा के साथ तीन दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंच गए हैं। बराक ओबामा दुनिया के किसी भी कोने में हों, मिशेल हमेशा उनके साथ नजर आती हैं। दोनों की पहचान एक आदर्श दंपती के तौर पर होती है। इन्हें अमेरिका की सबसे रोमांटिक जोड़ी के तौर पर भी देखा जाता है, लेकिन क्या आपको मालूम है कि दोनों के बीच किसी आम दंपति की तरह झगड़े भी खूब होते रहे हैं और एक वक्त ये शादी टूटने की कगार पर पहुंच चुकी थी। इतना ही नहीं, मिशेल ओबामा, बराक ओबामा की कई आदतों से परेशान भी रहती हैं।

1.बराक ओबामा और मिशेल ओबामा की पहली मुलाकात 1989 में शिकागो लॉ फर्म में हुई थी।

2. हारवर्ड लॉ स्कूल के पहले साल की पढ़ाई पूरी करने के बाद इस लॉ फर्म में बराक ओबामा समर इंटर्नशिप के लिए पहुंचे थे। तब मिशेल का पूरा नाम मिशेल रॉबिंसन था और उन्हें बराक ओबामा के मेंटॉर की भूमिका निभानी थी। जब मिशेल को ये जिम्मेदारी दी गई थी तो बराक ओबामा से बिना मिले ही, उन्हें यह पसंद नहीं आया था।

3.शिकागो लॉ फर्म की 47वीं मंजिल स्थित दफ्तर में बराक ओबामा पहली बार मिशेल से मिले तो पहली ही नज़र में मिशेल के आकर्षण में गिरफ्तार हो गए। वह मिशेल की बोलने और हंसने की अदा से खासे प्रभावित हुए थे। क्रिस्टोफर एंडरसन की किताब  'बराक एंड मिशेल: द लव स्टोरी' में इस बात की जिक्र है कि मिशेल से पहली मुलाकात के बाद ओबामा ने अपने एक दोस्त से कहा, अरे, वो बेहद हॉट है, मैं उस पर अपना जादू चलाने की कोशिश करूंगा।

4. उधर, दूसरी ओर मिशेल, बराक ओबामा से अनमने ढंग से मिलीं और बराक ओबामा को साफ कह दिया कि अपने काम से मतलब रखें। बराक ने जब उनसे नजदीकी बढ़ाने की कोशिश की तो मिशेल ने साफ कह दिया कि उनकी दिलचस्पी किसी के साथ डेटिंग की नहीं है।

5. बराक ओबामा कहां मानने वाले थे, उन्होंने मिशेल ओबामा को उनकी तारीफ वाले एक के बाद एक खत भेजने शुरू किए। उन्हें हर मुलाकात में फूल देने का सिलसिला जारी रखा और फोन करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ा, लेकिन मिशेल का दिल पिघलने का नाम नहीं ले रहा था, लेकिन कुछ महीने बाद उन्होंने बराक ओबामा के उस समारोह में आने के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया जहां ओबामा अश्वेत युवकों की मुश्किलों पर भाषण देने वाले थे। ओबामा के भाषण ने वह कमाल कर दिया, जो खत, फूल और फोन कॉल्स नहीं कर पा रहे थे।

6.दोनों अपनी पहली डेट पर शिकागो के हायड पार्क स्थित बेस्कीन-रॉबिंस स्टोर में गए थे। यहां दोनों ने एक-दूसरे को पहली बार किस किया था। ये स्टोर अब एक सब-वे स्टोर में तब्दील हो गया है, लेकिन बराक और मिशेल की पहली डेट को लेकर यहां स्मृति चिन्ह बना हुआ है।

7.दो साल से ज्यादा की कोर्टशिप के बाद एक दिन बराक ओबामा ने लॉ की परीक्षा पास करने की खुशी में मिशेल को रोमांटिक डिनर पर बुलाया और उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया। मिशेल के पास इनकार की कोई वजह नहीं थी। दोनों ने 3 अक्टूबर, 1992 को शिकागो के ट्रिनिटी यूनाइटेड में 200 मेहमानों के सामने शादी कर ली।

8. चार साल के अंदर बराक ओबामा इलिनोइस से सीनेटर बन गए। शादी के बाद उनका राजनीतिक करियर परवान चढ़ने लगा, लेकिन पति के तौर पर वे नाकाम होते गए। क्रिस्टोफर एंडरसन की किताब  'बराक एंड मिशेल: द लव स्टोरी में' ओबामा की उन खराब आदतों का दिलचस्प विवरण है, जिससे मिशेल खूब चिढ़ती हैं- जैसे, घर का कोई काम नहीं करना, किचन के सारे काम मिशेल पर छोड़ना, अपने मोजे-तौलिए सही जगह पर नहीं रखना, सिगरेट पीने की लत, देर रात तक जगने की आदत, नींद में खर्राटा लेने की लत और परिवार के लिए बेहद कम वक्त देना।

9.ओबामा की इन आदतों को सुधार नहीं पाने के चलते दो बेटियों के जन्म के बाद मिशेल ओबामा से तलाक लेने पर विचार करने लगीं थीं। जून, 2001 में ओबामा की दूसरी बेटी साशा का जन्म हुआ और तीन महीने के अंदर ही साशा मेनिनजाइट्स नामक जानलेवा बीमारी की चपेट में आ गई। ओबामा सब कुछ छोड़कर अपनी बेटी के लिए लगातार 72 घंटे तक अस्पताल में खड़े रहे। साशा की बीमारी ने बराक और मिशेल को फिर से एक कर दिया।

10.मिशेल ओबामा अपने पति के बारे में कहती रही हैं कि हमारी शादी भले परफेक्ट न हो, लेकिन बेहद मज़बूत है। दूसरी ओर बराक ओबामा कई बार कह चुके हैं वे हमेशा मिशेल की सलाह पर अमल करते हैं और कोई भी बड़ा फ़ैसला मिशेल से बिना पूछे नहीं करते। अमेरिका के राष्ट्रपति पद की तमाम व्यवस्तताओं के बीच वे मिशेल के लिए हर दिन वक्त निकालते हैं और अमूमन सुबह की एक्सरसाइज और ब्रेकफास्ट एक साथ करते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बराक ओबामा, मिशेल ओबामा, भारत में बराक ओबामा, बराक-मिशेल की प्रेम कहानी, Barack Obama, Obama In India, Michelle Obama, Love Story Of Barack-Michelle