विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2012

मोहाली में 48 घंटे में बनेगी 10 मंजिला इमारत

इस इमारत में न तो ईंट का इस्तेमाल होगा और न ही गारे का। इमारत का 80 फीसदी काम फैक्टरी में पूरा होगा, जबकि बाकी का काम आखिरी वक्त में अंजाम दिया जाना है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मोहाली: पंजाब के मोहाली में शुक्रवार से एक ऐसी 10 मंजिला इमारत का काम शुरू हो रहा है, जिसे सिर्फ 48 घंटे में तैयार कर लिया जाएगा। सिनर्जी ग्रुप देश में पहली बार फैक्टरी में तैयार बिल्डिंग के हिस्सों को जोड़कर यह रिकॉर्ड बनाएगा।

इस इमारत में न तो ईंट का इस्तेमाल होगा और न ही गारे का। यह इमारत प्री फैब्रिकेटेड स्टील फ्रेम स्ट्रक्चर तकनीक से खड़ी की जाएगी। इमारत का 80 फीसदी काम फैक्टरी में पूरा होगा, जबकि बाकी का काम आखिरी वक्त में अंजाम दिया जाना है।

इस तकनीक को सीएसआईआर से हरी झंडी मिल चुकी है और इस तरह की इमारतें भूकंप के झटकों को झेलने में सक्षम हैं। शुक्रवार से तीन क्रेन और 200 कामगार इमारत बनाने में जुटेंगे और अगले 48 घंटों में पूरी इमारत बनकर तैयार हो जाएगी। इससे पहले चीन की एक कंपनी 48 घंटों में एक 15 मंजिला होटल खड़ाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोहाली, 48 घंटे में इमारत का निर्माण, इमारत बनाने की नई तकनीक, Mohali, Building Construction, Building Construction In 48 Hours
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com