यह ख़बर 29 नवंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

मोहाली में 48 घंटे में बनेगी 10 मंजिला इमारत

खास बातें

  • इस इमारत में न तो ईंट का इस्तेमाल होगा और न ही गारे का। इमारत का 80 फीसदी काम फैक्टरी में पूरा होगा, जबकि बाकी का काम आखिरी वक्त में अंजाम दिया जाना है।
मोहाली:

पंजाब के मोहाली में शुक्रवार से एक ऐसी 10 मंजिला इमारत का काम शुरू हो रहा है, जिसे सिर्फ 48 घंटे में तैयार कर लिया जाएगा। सिनर्जी ग्रुप देश में पहली बार फैक्टरी में तैयार बिल्डिंग के हिस्सों को जोड़कर यह रिकॉर्ड बनाएगा।

इस इमारत में न तो ईंट का इस्तेमाल होगा और न ही गारे का। यह इमारत प्री फैब्रिकेटेड स्टील फ्रेम स्ट्रक्चर तकनीक से खड़ी की जाएगी। इमारत का 80 फीसदी काम फैक्टरी में पूरा होगा, जबकि बाकी का काम आखिरी वक्त में अंजाम दिया जाना है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस तकनीक को सीएसआईआर से हरी झंडी मिल चुकी है और इस तरह की इमारतें भूकंप के झटकों को झेलने में सक्षम हैं। शुक्रवार से तीन क्रेन और 200 कामगार इमारत बनाने में जुटेंगे और अगले 48 घंटों में पूरी इमारत बनकर तैयार हो जाएगी। इससे पहले चीन की एक कंपनी 48 घंटों में एक 15 मंजिला होटल खड़ाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी है।