ये हैं जगदीप सिंह (Jagdeep Singh), जो पंजाब पुलिस में काम करते हैं. ये सिर्फ भारत के ही नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे लंबे पुलिसवाले हैं. उनकी ऊंचाई 7 फीट 6 इंच है. अगर आपको इनके साथ सेल्फी लेना चाहते हैं तो शायद आपको सीढ़ियों की जरूरत पड़े. इनकी ऊंचाई इतनी है कि इनकी यूनिफॉर्म टेलर सिलता है. उनके जूते का साइज 19 है. विदेश से उनका जूता आता है. इससे पहले दुनिया के सबसे लंबे पुलिसवाले भी भारत से ही रहे हैं. हरियाणा के राजेश कुमार की ऊंचाई 7 फीट 4 इंच की है.
जगदीप सिंह करीब 20 साल से पंजाब पुलिस में नौकरी कर रहे हैं. जब वो लोगों के बीच होते हैं तो लोगों का ध्यान इन पर ही रहता है. जिसको जगदीप काफी एन्जॉय करते हैं. लेकिन उनको इतनी लंबाई होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. Daily Mail से बात करते हुए उन्होंने कहा- 'मुझे गर्व है कि मैं भारत का सबसे लंबा पुलिसवाला हूं. मेरी लंबाई 7 फीट 6 इंच है और वजन 190 किलो है और मुझे बहुत अच्छा लगता है. मेरे जूतों का साइज 19 आता है. मुझे भारत में इतने नंबर के जूते नहीं मिल पाते हैं, इसलिए मुझे दूसरे दोश से जूते मंगवाने पड़ते हैं.'
होली खेल रहे स्टूडेंट्स ने मुस्लिम दोस्त को मस्जिद तक छोड़ने के लिए किया ऐसा, जमकर हो रही है तारीफ
लंबी हाइट होने के कारण उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा- 'मेरे जीवन में कई परेशानियां है. मैं अपने साइज के कपड़े नहीं खरीद सकता हूं. मैं नॉर्मल वॉशरूम यूज नहीं कर पाता. मैं लोकल बस या फिर कैब में नहीं बैठ पाता. हर जगह मुझे अपनी कार से ही जाना पड़ता है. जैसे-जैसे में लंबा होता गया, परेशानियां भी बढ़ती गईं. मेरी हाइट के मुताबिक कोई लड़की नहीं मिल रही थी. कोई मुझसे शादी नहीं करना चाहता था. लोगों को लगता था कि मैं ज्यादा ही लंबा हूं.'
उधार के पैसे वापस मांगने गया था शख्स, दोस्त ने कर दिया कुछ ऐसा...पुलिस भी हैरान
लेकिन अब उनकी हाइट का कोई मसला नहीं है. उनकी पत्नी सुखबीर कौर की ऊंचाई 5 फीट 11 इंच है. सुखबीर को गर्व होता है कि उनकी शादी वो पंजाब के सबसे लंबे शख्स के साथ हुई है. जब भी वो जगदीप के साथ बाहर जाती हैं तो उनको सेलिब्रिटी जैसी फीलिंग आती है. Daily Mail से बात करते हुए जगदीप की पत्नी सुखबीर ने कहा- 'लोग हमारे पास आते हैं फोटो क्लिक करते हैं. मुझे नहीं लगता है कि दुनिया में उनसे लंबा कोई होगा.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं