
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) दो साल के हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर सेलेब्स से लेकर उनके चाहने वाले बर्थडे विश (Taimur Birthday) कर रहे हैं. तैमूर अली खान साउथ अफ्रीका में माता-पिता के साथ बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं. वहीं से एक ऐसी तस्वीर आई जिसको देखकर आपको भी मजा आ जाएगा. इंटरनेट पर ये तस्वीर वायरल हो रही है. तैमूर राज कपूर की तरह छतरी के नीचे मम्मी करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. तैमूर इस तस्वीर में चश्मा पहने दिख रहे हैं.
सैफ-करीना ने हसीन नजारों के बीच काटा तैमूर अली खान के बर्थडे का केक, Cute Photos हुई वायरल
तैमूर अली खान साउथ अफ्रीका में हैं, जहां उन्होंने माता-पिता के साथ बर्थडे सेलीब्रेट किया. इसी बीच उन्होंने मम्मी करीना के साथ छतरी के नीचे तस्वीर क्लिक कराई. लोग इस तस्वीर को राज कपूर की तस्वीर के साथ कम्पेयर कर रहे हैं. जिसमें राज कपूर-नरगिस ने छतरी के नीचे 'प्यार हुआ इकरार हुआ' पर परफॉर्म किया था. सोशल मीडिया पर तैमूर की ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है.
तैमूर की मौसी करिश्मा कपूर ने यूं किया बर्थडे विश, 'बेबी नवाब' कहकर बुलाया.. देखें Pics
तैमूर का बर्थडे केक काटते हुए सोशल मीडिया पर एक और तस्वीर वायरल हो रही है. तैमूर का बर्थडे केक जहां काटा गया, उसके पीछे बेहद ही हसीन नजारा देखने को मिला. तैमूर अपने बर्थडे पर ब्लू जैकेट और रेड पैंट पहना हुआ है. वहीं बर्थडे केक ग्रीन कलर का है. साउथ अफ्रीका के किसी बीच के किनारे बर्थडे मना रहे सैफ-करीना बेहद ही खुश नजर आए. तैमूर का पहला बर्थडे पटौदी हाउस में मनाया गया था, जबकि सैफ-करीना ने इस बार देश के बाहर क्रिसमस वेकेशन में मनाने का फैसला लिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं