यह एक्सीडेंट चीन में हुआ है.
नई दिल्ली:
एक्सीडेंट का यह वीडियो दिल-दहलाने का वाला है. दरअसल हुआ यह कि एक तेज रफ्तार से आ रही एसयूवी कार गिट्टी से भरे ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश करती है. जैसे ही कार थोड़ा आगे बढ़ती है कार के पिछले हिस्से में ट्रक की हल्की ठोकर लग जाती है इससे वह अनियंत्रित हो गई और खिसकते हुए ट्रक के बगल में आ जाती है. ट्रक चालक ने कार को बचाने के लिए ब्रेक दबा दिया लेकिन ट्रक में गिट्टियां भरी हुई थीं और वह पूरा ट्रक कार के ऊपर ही गिर गया. आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से कार को ट्रक ने पूरी तरह से कुचल दिया.
हालांकि गनीमत यह रही कि इसमें कार चालक अपनी जान बचाने में कामयाब हो गया और उसको हल्की-फुल्की चोटें आई हैं. लेकिन कार पूरी तरह से तहस-नहस हो गई. वहीं ट्रक ड्राइवर भी अपनी जान बचाने के लिए ट्रक से कूद जाता है. यह घटना चीन की है जो बीते 4 जून को हुई थी. इस वीडियो पीपुल्स डेली चाइना की ओर से ट्वीट किया गया है. सोशल मीडिया में इस वीडियो को काफी देखा जा रहा है. लोग भगवान का शुक्रिया भी अदा कर रहे हैं क्योंकि इसमें एसयूवी कार का ड्राइवर बच गया है. वहीं इस घटना के बाद कई लोगों का यह भी कहना है कि कोई भले ही ट्रैफिक के सभी नियमों का पालन करे लेकिन कई बार एक्सीडेंट दूसरी की गलती से भी हो जाता है और जानमाल का नुकसान किस्मत पर टिका होता है.
An SUV got buried after it recklessly cut lane, causing a truck to flip over & almost hit a tanker. SUV driver pulled out & has minor injury pic.twitter.com/dpgxIAzcQs
— People's Daily,China (@PDChina) June 4, 2017
हालांकि गनीमत यह रही कि इसमें कार चालक अपनी जान बचाने में कामयाब हो गया और उसको हल्की-फुल्की चोटें आई हैं. लेकिन कार पूरी तरह से तहस-नहस हो गई. वहीं ट्रक ड्राइवर भी अपनी जान बचाने के लिए ट्रक से कूद जाता है. यह घटना चीन की है जो बीते 4 जून को हुई थी. इस वीडियो पीपुल्स डेली चाइना की ओर से ट्वीट किया गया है. सोशल मीडिया में इस वीडियो को काफी देखा जा रहा है. लोग भगवान का शुक्रिया भी अदा कर रहे हैं क्योंकि इसमें एसयूवी कार का ड्राइवर बच गया है. वहीं इस घटना के बाद कई लोगों का यह भी कहना है कि कोई भले ही ट्रैफिक के सभी नियमों का पालन करे लेकिन कई बार एक्सीडेंट दूसरी की गलती से भी हो जाता है और जानमाल का नुकसान किस्मत पर टिका होता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं