विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2016

बेहद अजीब बीमारी से पीड़ित बांग्लादेश के 'ट्री मैन' का होगा ऑपरेशन

बेहद अजीब बीमारी से पीड़ित बांग्लादेश के 'ट्री मैन' का होगा ऑपरेशन
अबुल की अंगुलियों पर पेड़ों की छाल जैसी रचनाएं उग आईं, इससे उनका नाम ही 'ट्री मैन' पड़ गया।
ढाका: पिछले दस वर्षों से एक बेहद अजीब बीमारी से पीड़ित बांग्लादेश के अबुल बजनदार के जीवन में अब रोशनी की किरण दिखने लगी है। इस बीमारी की वजह से 26 साल के अबुल की अंगुलियों पर पेड़ों की छाल जैसी रचनाएं उग आईं, जिससे उनका नाम ही 'ट्री मैन' पड़ गया। हालांकि अब उनकी सर्जरी का रास्ता साफ हो गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, सर्जरी से ये छाल हट जाएंगी तो उनके शरीर से करीब 5 किलो वजन कम हो जएगा।

बांग्लादेश के दक्षिणी जिले खुलना के रहने वाले अबुल कहते हैं कि जब 10 साल पहले उनकी अंगुलियों पर यह ग्रोथ शुरू हुई थी, तो उनको नहीं पता था कि यह इस कदर बढ़ जाएगी। धीरे-धीरे वह कोई भी काम करने में असमर्थ हो गए। अब उनके दोनों हाथों में दर्जनों 2-3 इंच की शाखाएं हैं और पैरों में भी कुछ छोटी-छोटी ग्रोथ हैं।

अबुल ने शुरू में ने खुद ही यह ग्रोथ काटने की कोशिश की, लेकिन यह बहुत दर्दनाक था। तब उन्होंने होम्योपथी और हर्बल दवाएं लीं, लेकिन इससे उनकी कंडिशन और बिगड़ गई। उन्होंने भारत के डॉक्टरों से भी संपर्क किया था, लेकिन उनका परिवार इलाज का खर्च उठाने में असमर्थ था।

अबुल पहले रिक्शा चलाने का काम करते थे, लेकिन इस बीमारी की वजह से उन्हें यह काम छोड़ना पड़ गया। अब ढाका मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (डीएमसीएच) में उनका इलाज होगा, जहां हॉस्पिटल ही उनके इलाज का पूरा खर्च उठाएगा। यह सर्जरी इस तरह की जाएगी कि अबुल के हाथों की नसों को कोई नुकसान न हो।

4 साल पहले यह ग्रोथ जब तेजी से बढ़नी शुरू हुई तो अबुले ने डॉक्टरों को दिखाया। तब पता चला कि वह एपिडर्मोडिस्प्लैजिया वेरुसिफॉर्मिस के शिकार हो चुके हैं। यह एक बहुत ही रेयर जेनेटिक स्किन डिसऑर्डर है, जिससे प्रभावित इंसान में पेड़ की जड़ों और शाखाओं की तरह स्किन ग्रोथ होने लगती है। इसी वजह से इस बीमारी को 'ट्री मैन डिजीज' कहते हैं।

डीएमसीएच के निदेशक सामंता लाल सेन के मुताबिक इस अबुल सहित पूरी दुनिया में ऐसे बस 3 केस ही हैं। इंडोनेशिया के एक गांव में इसी बीमारी से पीड़ित एक इंसान का ऑपरेशन 2008 में हुआ था। उसके पूरे शरीर पर ऐसी ग्रोथ थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
बैचलर्स हर दिन मंगा रहे थे 10-15 पार्सल, गार्ड ने डिलीवरी से परेशान होकर कर दी शिकायत, फिर सोसाइटी ने जारी किया ऐसा नोटिस
बेहद अजीब बीमारी से पीड़ित बांग्लादेश के 'ट्री मैन' का होगा ऑपरेशन
तमन्ना भाटिया के गाने पर अपने डांस से 'अंकल' ने लगा दी आग, लोग बोले- संभलकर 'चचा' पीछे ही पेट्रोल पंप है
Next Article
तमन्ना भाटिया के गाने पर अपने डांस से 'अंकल' ने लगा दी आग, लोग बोले- संभलकर 'चचा' पीछे ही पेट्रोल पंप है
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com