सुनील ग्रोवर (Comedian Sunil Grover) को भला कौन नहीं जानता है. वो हमेशा ‘सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. हमेशा नए पोस्ट के ज़रिए वो अपने फैंस को सरप्राइज़ दिया करते हैं. उनकी कई पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं. लोग उनकी पोस्ट पर चर्चा भी करते हैं. अभी हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो को देखकर लोग मज़ाक भी बना रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सुनील ग्रोवर भटूरे तलते हुए नज़र आ रहे हैं.
वीडियो देखें
वायरल हो रहे वीडियो में सुनील ग्रोवर किसी दुकान पर गरमा गरम भटूरे तलते हुए नजर आ रहे हैं इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- भाई साहब, काम छोड़ दिया क्या. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- भटूर तो जल रहे हैं साहब!
इस वीडियो को सुनील ग्रोवर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसे अबतक लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई हज़ार लोगों ने कमेंट्स भी किए हैं. ख़ैर, आपको कैसा लगा ये वीडियो.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं