विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2015

चांद, सितारों में रुचि रखने वालों के लिए : रविवार को दुर्लभ ‘सुपर मून' चंद्र ग्रहण

चांद, सितारों में रुचि रखने वालों के लिए : रविवार को दुर्लभ ‘सुपर मून' चंद्र ग्रहण
प्रतीकात्मक तस्वीर
ह्यूस्टन: चांद सितारों और आकाशगंगा में रुचि रखने वालों के लिए यह अच्छी खबर है। अमेरिका में रविवार रात को उस समय आकाश में दुर्लभ खगोलीय नजारा देखने को मिलेगा जब ‘सुपर मून’ के साथ साथ पूर्ण चंद्र ग्रहण पड़ेगा।

लाल ग्रह से बेहद खूबसूरत दिखता है हिन्दुस्तान

प्राचीन किंवदंती के अनुसार इस ‘सुपर ब्लड मून’ को संभावित प्रलय का अशुभ संकेत माना जाता है। इससे पहले ‘सुपर मून’ के साथ पूर्ण चंद्र ग्रहण 33 वर्ष पूर्व पड़ा था और पिछले 115 वर्षों में ऐसा मात्र पांच बार हुआ है। ‘सुपर ब्लड मून’ केवल तभी देखने को मिलता है जब चंद्र ग्रहण हो और जब चंद्रमा अपनी कक्षा में पृथ्वी के निकटतम बिंदु पर हो।

चंद्रमा जैसे ही पृथ्वी के ठीक पीछे इसकी छाया में आ जाता है तो उसका रंग गहरा लाल हो जाता है क्योंकि उस तक केवल पृथ्वी के वायुमंडल से अपवर्तित होकर ही सूर्य की रोशनी पहुंच पाती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुपरमून, चंद्र ग्रहण, Supermoon, Total Lunar Eclipse