Attack on @crpfindia personnel in Chhattisgarh is cowardly & deplorable. We are monitoring the situation closely.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 24, 2017
उरी हमले के बाद पीएम मोदी ने ये कहा थाWe are proud of the valour of our @crpfindia personnel. The sacrifice of the martyrs will not go in vain. Condolences to their families.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 24, 2017
पिछले साल सितंबर में जम्मू-कश्मीर के उड़ी में पाकिस्तान से आए आतंकियों ने भारतीय सेना के शिविर पर हमला किया था. इस हमले में 17 जवान शहीद हुए थे. इस हमले के बाद प्रधानमंत्री ने कहा था, 'मैं देश को आश्वासन देना चाहता हूं कि हमले के पीछे दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. हमले में शहीद हुए जवानों को हम सैल्यूट करते हैं. राष्ट्र के लिए की गई उनकी सेवा हमेशा याद की जाएगी.
We strongly condemn the cowardly terror attack in Uri. I assure the nation that those behind this despicable attack will not go unpunished.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 18, 2016
पीएम मोदी के बयान के ठीक 10 दिन बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया था. भारतीय फौजियों ने इस सर्जिकल स्ट्राइक में आतंकियों के कई कैंप तहस-नहस कर दिए थे. साथ ही करीब तीन दर्जन आतंकियों को मार गिराया था.We salute all those martyred in Uri. Their service to the nation will always be remembered. My thoughts are with the bereaved families.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 18, 2016
सुकमा और उड़ी हमले के बाद पीएम मोदी के आए बयान में समानता पर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है. ट्विटर पर यूजर्स उम्मीद कर रहे हैं कि सुकमा हमले के बाद आया पीएम मोदी का बयान कहीं नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के संकेत तो नहीं हैं. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी ट्वीट कर कुछ ऐसे ही संकेत दिए हैं.
पीएम मोदी ने कहा है बलिदान बेकार नही जाएगा तो यकीन मानिए बलिदान बेकार नही जाएगा। सर्जिकल स्ट्राइक कभी भी हो सकती है और कही भी ।
— Tajinder Pal S Bagga (@TajinderBagga) April 24, 2017
And while it is important to neutralize maoists. Lethal action must be taken against their Godfathers in Media, Academia too @narendramodi
— Suyash Bharadwaj (@Suyash75) April 24, 2017
मालूम हो कि छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में जान गंवाने वाले 25 सीआरपीएफ जवानों को मंगलवार को रायपुर में श्रद्धांजलि दी जाएगी. गृह मंत्री राजनाथ सिंह इस मौके पर मौजूद रहेंगे. ये जवान सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन के थे.@narendramodi @crpfindia But how many would hv 2die 2prove their Love/Valour/loyalty 2wards this Country. Pl think about Families who loose their sons 2Naxals, Sir!
— JYOTSNADEVIMARDRAJ (@jyotsnadevi33) April 24, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं