विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2015

अब बैंकाक जाने से पहले बाबुओं को बताना होगा एड्स है या नहीं...

अब बैंकाक जाने से पहले बाबुओं को बताना होगा एड्स है या नहीं...
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: देश की अर्थव्यवस्था पर बैंकाक में होने वाले एक महीने के प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेने के इच्छुक बाबुओं को उनके एड्स और गर्भावस्था स्थिति के बारे में बताना होगा।

इस साल दो से 30 नवंबर तक थाइलैंड के बैंकाक शहर के केसेटसार्ट विश्वविद्यालय में 'प्रचुर अर्थव्यवस्था से देश की संपन्नता तक' पर आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण कोर्स के लिए आवेदन करते समय अधिकारियों को एचआईवी, गर्भावस्था और संक्रामक रोगों की स्थिति को जाहिर करने वाला एक चिकित्सा प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के लिए कहा है।

आवेदन पत्र के साथ नौकरशाहों को एक अधिकृत डॉक्टर द्वारा दिए गए चिकित्सा रिपोर्ट को संलग्न करने के लिए कहा गया है जिससे इस बात की पुष्टि हो कि वे घर से बाहर गहन प्रशिक्षण के लिए शारीरिक और मानसिक तौर पर सक्षम हैं।

मेडिकल रिपोर्ट में इस बात का जिक्र होना चाहिए कि व्यक्ति संक्रामक रोगों जैसे कि एड्स, तपेदिक, ट्रेकोमा व चर्म रोगों आदि से मुक्त है और महिला अधिकारियों के लिए गर्भावस्था जांच को शामिल किया गया है।

केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों के सचिवों को भेजे गए आदेश में कहा गया है कि इसके लिए आवेदन करने वाले संगठनों से उम्मीद की जाती है कि वे वरिष्ठ या मध्यम स्तर के अधिकारियों को ही नामांकित करेंगे जिनकी शैक्षणिक पृष्ठभूमि कृषि, अर्थशास्त्र, ग्रामीण विकास, सामाजिक परिवेश और लोक नीति हो साथ ही पांच वर्षों का संबंधित कार्यानुभव हो। वे अंग्रेजी में बात करने और लिखने में दक्ष हों और उनका स्वास्थ्य (शारीरिक और मानसिक दोनों) अच्छा हो। आवेदन भेजने की आखिरी तारीख चार सितंबर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बैंकाक, एड्स, बैंकाक में सम्मेलन, आईएएस अफसर, Bangkok, AIDS, Bangkok Training
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com