इन्फोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष और इन्फोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति अपनी किताबों के साथ-साथ अपनी सादगी के लिए भी मशहूर रही हैं, लेकिन इसी सादगी को लेकर आजकल ट्रोल उनके पीछे पड़े हैं.
10, डाउनिंग स्ट्रीट पता बताया
सुधा मूर्ति ने हाल ही में मशहूर टीवी शो 'द कपिल शर्मा शो' के दौरान एक किस्सा सुनाया, जिसे लेकर ट्विटर पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, सुधा मूर्ति ने कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ बातचीत में बताया था कि वह अपनी बहन के साथ लंदन एयरपोर्ट पर उतरी थीं, और इमिग्रेशन अधिकारियों ने उनसे लंदन प्रवास के दौरान उनके पते के बारे में सवाल किया था. सुधा मूर्ति का कहना था कि उन्हें लंदन में रहने वाले अपने पुत्र का पता याद नहीं था, इसलिए उन्होंने उस कॉलम में '10, डाउनिंग स्ट्रीट' लिख दिया था, जो इंग्लैंड के प्रधानमंत्री और उनके दामाद ऋषि सुनक का आधिकारिक आवास है.
सुधा मूर्ति ने बताया, इमिग्रेशन अधिकारी ने पता पढ़ने के बाद आश्यर्यचकित होकर उनसे पूछा, "क्या आप मज़ाक कर रही हैं...?", और तब सुधा मूर्ति ने उन्हें बताया कि वह सच बोल रही हैं. सुधा मूर्ति के अनुसार, उनकी साड़ी और सादा रखरखाव देखकर इमिग्रेशन अधिकारी को यकीन नहीं हो पा रहा था कि वह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की सास हो सकती हैं.
इस शो के बाद ट्विटर पर लोग उनकी सादगी को लेकर मजाक कर रहे हैं और मीम बना रहे हैं.
Sudha Murthy is so humble she insists that banks give her only simple interest.
— Peter Griffin 💉💉😷 (@zigzackly) May 18, 2023
एक यूज़र ने लिखा, "सुधा मूर्ति इतनी विनम्र हैं कि वह बैंकों से भी उन्हें सिर्फ simple interest (साधारण ब्याज) देने की ज़िद करती हैं..."
Does Sudha Murthy still live in Bangalore or has moved to simplicity?
— Sayantan Ghosh (@sayantansunnyg) May 18, 2023
एक अन्य यूज़र ने लिखा, "क्या सुधा मूर्ति अब भी बेंगलुरू में रहती हैं, या वह 'सिम्प्लिसिटी' (simplicity) में रहने चली गई हैं..."
Sudha Murthy started a dating site for the children of simple-living billionaires. It's called Humble.
— Peter Griffin 💉💉😷 (@zigzackly) May 18, 2023
एक यूज़र ने तो अरबपतियों के बच्चों का ज़िक्र करते हुए लिखा, "सुधा मूर्ति ने सादा जीवन बिताने वाले अरबपतियों के बच्चों के लिए डेटिंग साइट शुरू की है, जिसका नाम है 'हम्बल' (Humble)..."
Sudha Murthy is so humble that she made Siddaramaiah CM of Karnataka. pic.twitter.com/4dRUsrWSW9
— Dr_Saaheba (@Dr_Saaheba) May 18, 2023
सुधा मूर्ति के बारे में लिखते हुए नेटिज़न्स ने राजनीति का भी जिक्र किया, और हाल ही हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों से जोड़ते हुए एक यूज़र ने लिखा, "सुधा मूर्ति इतनी विनम्र हैं कि उन्होंने सिद्धारमैया को कर्नाटक का मुख्यमंत्री बना दिया..."
बता दें कि सुधा मूर्ति को देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'पद्मभूषण' से सम्मानित किया जा चुका है. ऋषि सुनक का विवाह नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति की पुत्री अक्षता से हुआ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं