विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2022

सुदर्शन पटनायक ने ख़ास अंदाज़ में महिलाओं को Women's Day की दी बधाई

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) के मौके पर देश और दुनिया की महिलाओं को याद किया जाता है, उनकी शक्ति के बारे में पूरी दुनिया को अवगत कराया जाता है. सभी लोग महिलाओं को इस मौके पर बधाई देते हैं.

सुदर्शन पटनायक ने ख़ास अंदाज़ में महिलाओं को Women's Day की दी बधाई

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) के मौके पर देश और दुनिया की महिलाओं को याद किया जाता है, उनकी शक्ति के बारे में पूरी दुनिया को अवगत कराया जाता है. सभी लोग महिलाओं को इस मौके पर बधाई देते हैं. ऐसे में मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने अपनी कला के ज़रिए एक ख़ास तरह के संदेश दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसकी एक तस्वीर भी पोस्ट की है, जो वायरल हो रही है.

पटनायक ने किया tweet

सुदर्शन पटनायक(Sudarsan Pattnaik) ने एक tweet करके लिखा-#InternationalWomensDay #IWD. मेरे छात्रों ने ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सैंडआर्ट बनाया. 

ट्वीट देखें


सुदर्शन पटनायक(Sudarsan Pattnaik) को कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए 2014 में भारत सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया था। वे देश के इकलौते रेत कलाकार हैं, जो देश-दुनिया में प्रसिद्ध हैं. इधर, मध्य प्रदेश के इंदौर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर रंगोली कलाकार शिखा शर्मा ने बनाई 12 हजार वर्ग फुट की रंगोली बनाई. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com