विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2013

गिनीज बुक रिकार्डधारी स्टंटमैन की करतब दिखाते समय मौत

गिनीज बुक रिकार्डधारी स्टंटमैन की करतब दिखाते समय मौत
सिलीगुड़ी: अपने करतबों के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में जगह पाने वाले स्टंटमैन शैलेन नाथ रॉय की सेवोके इलाके में तीस्ता नदी के ऊपर रस्सी के सहारे करतब दिखाते समय मौत हो गई।

रॉय (45) दोपहर में अपनी चोटी को एक चरखी से बांधकर लटकते हुए तीस्ता नदी पार कर रहे थे। दुर्घटना तक हुई जब चरखी फंस गई और तमाम कोशिशों के बाद भी वह इसे घुमा नहीं सके।

पुलिस ने बताया कि असहाय लोग नदी के किनारे से उन्हें मरते हुए देखते रहे क्योंकि रस्सी से लटककर रॉय हवा में फंसे रहे गए। घटनास्थल पर सुरक्षा के उपाय नहीं किए गए थे।

रॉय को बाद में नदी के किनारे ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि रॉय की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। मिलन पाली निवासी रॉय की मौत से शहर में गम का माहौल है।

रॉय ने सितंबर, 2012 में हेरीटेज दार्जिलिंग हिमालयन टॉय ट्रेन खींचकर गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कराया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गिनीज बुक रिकार्ड, स्टंटमैन, Stuntman, करतब, मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com