विज्ञापन

हिमालय की रानी...जिम कॉर्बेट की बाघिन की वायरल तस्वीर ने मचाया तहलका, लोग बोले- शानदार नज़ारा

Tigress in snow: इस तस्वीर को वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर जेनिफर ने उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में लिया है, जिसमें बाघिन के शिकार की एक रोमांचक और दुर्लभ झलक देखने को मिल रही है.

हिमालय की रानी...जिम कॉर्बेट की बाघिन की वायरल तस्वीर ने मचाया तहलका, लोग बोले- शानदार नज़ारा
जिम कॉर्बेट में बर्फ में टहलती बाघिन की तस्वीर वायरल, लोग बोले- ऐसा नज़ारा पहले कभी नहीं देखा

Jim Corbett National Park Tigress Photo: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दिल छू लेने वाली तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देख लोग बार-बार उसी पर ठहर जा रहे हैं. यह तस्वीर भारत के मशहूर 'जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क' (Jim Corbett National Park) की है, जिसमें एक खूबसूरत बाघिन (Viral tigress photo) बर्फ की चादर में शाही अंदाज में दिखाई दे रही है. इस फोटो को अमेरिकी वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर 'जेनिफर हैडली' (Jennifer Hadley) ने क्लिक किया है और अब यह पूरी दुनिया में सराही जा रही है.

बर्फ में रॉयल अंदाज़ में घूमती बाघिन (Snow tiger photo Jim Corbett)

यह फोटो जैसे ही सामने आई, सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई. लोग इसे 'इंक्रेडिबल', 'फैंटास्टिक शॉट' और 'नेचर का कमाल' जैसे शब्दों से तारीफ कर रहे हैं. इसमें खास बात यह है कि बाघिन बर्फ में चलते हुए कैमरे की सीधी ओर देख रही है, जिससे यह तस्वीर (Indian tiger viral image) और भी प्रभावशाली बन गई है. जेनिफर (Jennifer Hadley wildlife photography) ने इंस्टाग्राम पर इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'बर्फ में टहलती यह बाघिन किसी रॉयल क्वीन से कम नहीं लगती.' उनके मुताबिक, यह पल उनके लिए बेहद खास था, क्योंकि भारत में बर्फ में बाघ देखना बहुत ही दुर्लभ होता है. फोटो को कई वाइल्डलाइफ पेजेस और फोटोग्राफी अकाउंट्स ने भी शेयर किया है.

यहां देखें पोस्ट

जिम कॉर्बेट की बाघिन बनी इंटरनेट सेंसेशन (Stunning wildlife photo India)

इस शानदार फोटो पर नेटिज़न्स ने दिल खोलकर रिएक्शन दिए हैं. एक यूज़र ने लिखा, नेचर का सबसे खूबसूरत नज़ारा देखा.' वहीं, दूसरे ने लिखा, यह फोटो ने तो दिल जीत लिया, रॉयल और रियर मोमेंट कैप्चर किया गया है. कुछ लोगों ने इस फोटो को वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी का मास्टरपीस बताया.

बर्फ में शाही अंदाज़ में टहलती बाघिन की फोटो (Incredible tiger photo)

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क भारत का सबसे पुराना नेशनल पार्क है, जिसे बाघों के संरक्षण के लिए जाना जाता है. यहां हर साल हज़ारों पर्यटक वाइल्डलाइफ सफारी के लिए आते हैं. बाघों की बढ़ती संख्या और उनकी सुरक्षा को लेकर प्रशासन लगातार कदम उठा रहा है. इस वायरल फोटो ने एक बार फिर लोगों का ध्यान भारत के वाइल्डलाइफ और नैचुरल ब्यूटी की ओर खींचा है. यह तस्वीर न सिर्फ प्रकृति प्रेमियों के लिए एक तोहफा है, बल्कि भारत की खूबसूरती को वैश्विक मंच पर भी दर्शाती है.

ये भी पढ़ें:- जमीन में सालों से दफ्न था बक्सा, खोलते ही लोगों की निकल गईं चीखें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com