
सोशल मीडिया (Social Media) पर परीक्षा देने पहुंचे एक स्टूडेंट (Student) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें वो बता रहा है कि ऑनलाइन क्लास लेने के बाद ऑफलाइन परीक्षा देना कितना मुश्किल हो रहा है. आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा (IPS Officer Rupin Sharma) ने इस वीडियो को शेयर किया है. कोरोनावायरस के चलते स्कूल-कॉलेज को बंद कर दिया गया था, ऐसे में बच्चों ने पूरे साल ऑनलाइन पढ़ाई की, लेकिन परीक्षा के लिए उनको एग्जाम हॉल तक आना पड़ा.
वीडियो में एक स्टूडेंट कहता है, 'ऑनलाइन पढ़ाई करने के बाद ऑफलाइन परीक्षा देना ऐसा जैसे पबजी खेलने के बाद आर्मी ज्वाइन करना होगा.' आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'परीक्षा, आर्मी और पबजी.'
देखें Video:
EXAMS , ARMY and PUBG pic.twitter.com/ONY5nmKPsG
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) May 5, 2021
इस वीडियो को उन्होंने 5 मई को शेयर किया था, जिसके अब तक 2 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही कई लाइक्स और रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. लोगों ने कमेंट सेक्शन में ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
So true, good one.
— Amit Kumar Sharma (@amitksh08) May 5, 2021
Real pain
— SecularBhakt (@hitler_tau) May 5, 2021
Wonderful
— Salman Qureshi (@Salman29468022) May 5, 2021
Haha
— Aphei W Jess (@ApheiJess) May 5, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं