मध्यप्रदेश में हिट एंड रन कानून के विरोध में चल रहे प्रदर्शन का आज दूसरा दिन है और इसका असर आम जीवन पर देखने को मिलने लगा है. एक तरफ जहां लोग एक जगह से दूसरी जगह तक जाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं, वहीं ट्रक और बसचालक विरोध प्रदर्शन को तीन दिनों तक जारी रखने की अपनी बात से पीछे नहीं हट रहे हैं. ऐसे स्कूल और कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट को भी खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
रेलवे एकमात्र सहारा
शहर में यातायात ठप्प हो जाने की वजह से रेलवे ही लोगों के लिए यातायात का एक मात्र सहारा बना हुआ है. ऐसे में हालात ऐसे बन गए हैं कि स्टेशनों पर लोग सामान की तरह लद कर यात्रा करने को मजबूर हो गए हैं. उज्जैन रेलवे स्टेशन का एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे. इन दिनों यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि, उज्जैन रेलवे स्टेशन पर हजारों की तादाद में लोग ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. प्लेटफॉर्म पर जगह न मिलने पर कुछ लोग रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर ट्रेन की राह देख रहे हैं, तभी ट्रेन आती है और मामला आउट ऑफ कंट्रोल हो जाता है. चारों तरफ अफरा-तफरी फैल जाती है और लोग ट्रेन में चढ़ने के लिए हर तरह से प्रयास करते दिखाई देते हैं, तभी भीड़ में एक लड़की खिड़की से घुसने की कोशिश करती नजर आती है और किसी तरह ट्रेन में घुसने में सफल हो जाती है. इसके बाद एक और महिला खिड़की से घुसने में सफल होती दिखाई पड़ती है.
वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और 3 लाख 20 से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'लोग महादेव के दीवाने है भाई.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'ये क्या हो रहा है भाई.' एक अन्य ने लिखा, 'ऐसी स्थिति में ट्रैवल करने की कल्पना करके भी डर लगता है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं