विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2022

Video: कभी देखा है हैमरहेड शार्क की तरह दिखने वाला ऐसा अजीबोगरीब जीव, नहीं होगा आंखों पर यकीन

Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में हैमरहेड शार्क की तरह दिखने वाला एक अजीबोगरीब रेंगने वाले जीव का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस जीव का नाम Bipalium kewense बताया जा रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है.

Video: कभी देखा है हैमरहेड शार्क की तरह दिखने वाला ऐसा अजीबोगरीब जीव, नहीं होगा आंखों पर यकीन

Hammerhead Flatworm Viral Video: इंटरनेट (Internet) की दुनिया (world) बड़ी ही अजीब है, यहां कब क्या देखने को मिल जाये अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. यहां समय-समय कई तरह की अजीबोगरीब (mysterious things) और रहस्यमयी चीजें (Strange Things) देखने को मिलती रहती हैं, जिन्हें शायद ही पहले कभी आपने देखा होगा. अक्सर कई बार इन वीडियोज (videos) को देखने के बाद खुद की आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है, जैसा कि हाल ही में वायरल इस वीडियो (viral video) में देखा जा सकता है.

हाल ही में वायरल हुआ यह चौंका (shocking video) देने वाला वीडियो एक ऐसे जीव का है, जिसे देखकर आपका दिमाग भी चकरा जाएगा. दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया (social media) पर हैमरहेड शार्क (Hammerhead Shark) की तरह दिखने वाला एक अजीबोगरीब रेंगने वाले जीव का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस जीव का नाम Bipalium kewense बताया जा रहा है. बता दें कि, Bipalium kewense के अर्ध-चंद्रमा के आकार के सिर के कारण इसे 'हैमरहेड फ्लैटवर्म' भी कहा जाता है, जिसकी लंबाई 20 सेंटीमीटर तक होती है.

यहां देखें वीडियो

Bipalium kewense प्राकृतिक रूप से वियतनाम से कम्पूचिया में सर्वाधिक पाए जाते हैं, जो कि टेट्रोडोटॉक्सिन का उत्पादन करने के लिए जाने जाते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसे दो लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो को खूब देखा और शेयर किया जा रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com