विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2011

सितारे भी उतरे अन्ना हजारे के समर्थन में

New Delhi: जंतर-मंतर पर भ्रष्टाचार के खिलाफ आमरण अनशन कर रहे अन्ना हजारे को साइबर दुनिया पर फिल्मी सितारों का भी पूरा समर्थन मिल रहा है। ट्विटर पर कई जानी-मानी फिल्मी हस्तियों ने हजारे को समर्थन देने की घोषणा की है। जाने-माने अभिनेता अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में कहा है, पूरा देश अन्ना हजारे को जिस तरह समर्थन दे रहा है, मैं उससे अभिभूत हूं। उन्होंने कहा, मैंने भ्रष्टाचार से परेशान और थक चुके लाखों भारतीयों और अन्ना हजारे के समर्थन में जंतर-मंतर जाने का फैसला किया है। फिल्मकार फरहान अख्तर ने ट्वीट में लिखा, मैं अन्ना हजारे का समर्थन करता हूं। हमारा देश लंबे समय से भ्रष्टाचार से त्रस्त है। अब समय आ गया है, हम साथ खड़े हों और इसके खिलाफ कुछ करें। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने हजारे के समर्थन में आने की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा है, हमारे देश में आज अन्ना हजारे के समर्थन में युवा उतर आए हैं, यह सबसे उल्लेखनीय बात है। मैं भी उन्हें समर्थन देने की प्रतिबद्धता जताती हूं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अन्ना हजारे, आमरण अनशन, फिल्मी सितारे, जन लोकपाल विधेयक