यूएस के साउथ कैरोलीना में एक शख्स के साथ ऐसी घटना हुई जिसको देखकर हर कोई हैरान है. कहा जाता है कि गरज के बारिश में बाहर नहीं जाना चाहिए क्योंकि बिजली गिरने की आशंका रहती है. प्रकृति की घटना का एक शख्स ने सामना किया और बाल-बाल बच गया. CCTV पर ये वीडियो वायरल हो रहा है.
रोमुलस मैकनील ने फेसबुक पर खुद का वीडियो शेयर किया और घटना की जानकारी दी. वीडियो में देखा जा सकता है कि बारिश में एक शख्स छाता लिए चल रहा है. उसके पास ही बिजली गिरी और छाता छूट गया. वीडियो में बिजली की चमक को साफ देखा जा सकता है. ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई.
गर्लफ्रेंड ने मांगी आइसक्रीम तो बॉयफ्रेंड ने कहा- 'इतनी मोटी हो गई हो...' इतना सुनते ही मिली ऐसी सजा
स्कूल में बतौर काउंसलर रोमुलुस मैकनील बारिश के दौरान छाता लेकर जा रहे थे. उस वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था. वो जैसे ही आग बढ़े तो अचानक उन पर बिजली गिरी. छाते पर टकराई और वो हैरान रह गए. उन्होंने इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया है.
पाकिस्तान यात्रा करने जा रहे थे प्रिंस विलियम, भारत से हुआ तनाव तो उठाया ये कदम
घटना के बाद उन्होंने छाता उठाया और भाग निकले. लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. उनके वीडियो के करीब 2 लाख व्यूज हो चुके हैं. 400 से ज्यादा शेयर्स और 200 से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं