विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2015

दिल्ली में बसों की टाइमिंग और रूट की जानकारी के लिए खास ऐप जल्द ही

दिल्ली में बसों की टाइमिंग और रूट की जानकारी के लिए खास ऐप जल्द ही
नई दिल्ली : दिल्ली के बस यात्रियों को जल्द ही एक ऐप उपलब्ध होगा, जिससे उन्हें डीटीसी बसों के आवागमन के सटीक समय, स्थिति और सीट की उपलब्धता के बारे में जानकारी हासिल होगी।

इसके माध्यम से ऑटो रिक्शा भी बुक किया जा सकता है। यह ऐप दिल्ली सरकार के सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में सुधार के लिए उठाए गए अन्य कदमों में से एक है, जिसमें बस, मेट्रो और ऑटो रिक्शा सेवाएं शामिल हैं।

दिल्ली परिवहन निगम द्वारा चलाई जाने वाली करीब 6,000 बसों में लगभग 40 लाख लोग यात्रा करते हैं और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि बस सेवा को बेहतर बनाने के लिए सरकार कई योजनाओं पर काम रही है।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि शहर को भीड़-भाड़ और प्रदूषण से मुक्त बनाने के लिए हमें सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को बेहतर बनाना होगा। इसको ध्यान में रखते हुए हमने एक मोबाइल एप्लीकेशन विकसित किया है, जिससे यात्रियों को दिल्ली में चलने वाली डीटीसी और कलस्टर बसों की स्थिति, सीट उपलब्धता और आवागमन के समय के बारे में विस्तृत जानकारी मिलेगी।

उन्होंने बताया कि सरकार ने 10,000 बसें खरीदने का फैसला किया है और उसमें से कुछ की खरीद सार्वजनिक-निजी भागीदारी के माध्यम से की जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डीटीसी, दिल्ली बस सर्विस, दिल्ली परिवहन निगम, डीटीसी ऐप, आम आदमी पार्टी सरकार, दिल्ली सरकार, DTC, DTC App, Delhi Bus Service, Delhi Government, AAP Government
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com