सोनू निगम ने ट्वीट किया सुबह के अजान का वीडियो, कहा-गुडमॉर्निंग इंडिया

सोनू निगम ने ट्वीट किया सुबह के अजान का वीडियो, कहा-गुडमॉर्निंग इंडिया

सोनू निगम ने ट्वीट किया अजान का वीडियो.

खास बातें

  • सोनू निगम ने रविवार को ट्वीट किया अजान का वीडियो
  • वीडियो के साथ लिखा, गुडमॉर्निंग इंडिया
  • इस वीडियो पर भारी संख्या में आ रहे कमेंट
नई दिल्ली:

मस्जिद, गुरुद्वारा और मस्जिद जैसे धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर सवाल उठाकर विवादों में फंसे गायक सोनू निगम ने एक बार फिर एक ऐसा वीडियो ट्वीट किया है जिस पर बहस छिड़ सकती है. सोनू निगम ने रविवार को सुबह अजान (मौलवियों की ओर से की जाने वाली प्रार्थना) का विडियो रिकॉर्ड कर ट्विटर पर डाला है. यह वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि यह तड़के रिकॉर्ड किया गया है इसमें अंधेरा दिख रहा है, लेकिन इसमें अजान की आवाज आ रही है. इस वीडियो के साथ सोनू निगम ने लिखा है, 'गुडमॉर्निंग इंडिया'. सोनू निगम क इस ट्वीट पर काफी कमेंट आ रहे हैं. यह भी कहा जा रहा है कि पिछले दिनों एक मीडिया संस्थान ने दावा किया था कि सोनू निगम के घर के पास अजान की कोई आवाज नहीं आती है. शायद इसी को ध्यान में रखते हुए सोनू निगम ने अजान का यह वीडियो ट्वीट किया है.

ट्विटर यूजर @Ak7821699 ने लिखा है, 'मैं सोचता हूं, शोर नहीं है, शांति का माहौल ही है, अजान है भाई.'
ट्विटर यूजर  @LV2SINGWIDSONUG ने लिखा है, 'शांति है तो लाउडस्पीकर बंद करो. शोर अजान का नहीं, लाउडस्पीकर का है.'
जवाब में ट्विटर यूजर @Ak7821699 ने लिखा है, मैं आसाम में ओम जय जगदीश...सुन रहा हूं. ट्विटर यूजर  @MediaPasha7 ने लिखा है, 'मैंने मन्दिर मस्जिद दोनों को बनवाने के लिय पैसे दिये हैं. सच्चाई जाननी है तो आकर पता कर ले अमरोहा आकर उन्हीं लोगों से. अंजाम की धमकी मत दे.' मालूम हो कि करीब एक सप्ताह पहले सोनू निगम ने लगातार ट्वीट करके कहा था कि अपने धर्म को मनवाने के लिए ही इन मंदिरों, मस्जिदों के संचालक ऐसा करते हैं. उन्होंने इसे गुंडागर्दी भी बताया था. इसके बाद से वह विवादों के घेरे में आ गए. हालांकि सोनू निगम ने स्पष्ट कहा है कि वह अपने बयान पर कायम हैं. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि उनका बयान किसी धर्म के नहीं, बल्कि लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के खिलाफ था. इस मामले में सोनू निगम को पश्चिम बंगाल के एक मौलवी ने सिर मुंडकर शहर में घुमाने की धमकी दी थी. इसके बाद सोनू निगम ने खुद ही अपना सिर मुंडवा लिया था. इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने ट्वीट करके कहा था कि नमाज का अहम हिस्सा अजान है, लाउडस्पीकर नहीं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com