नई दिल्ली : अगर आप देश की राजधानी दिल्ली के रहने वाले हैं, तो इस बात के काफी आसार हैं कि आप दिल्ली मेट्रो में सफर करते होंगे, और हमारा दावा है कि अगर आपने मेट्रो में कभी एक बार के लिए भी पैर रखा है, तो कुछ चीज़ें ज़रूर देखने को मिली होंगी... ये कुछ ऐसी बातें और हरकतें हैं, जो दिल्ली मेट्रो में कभी नहीं रुकतीं... आप हमेशा जानते हैं कि राजीव चौक स्टेशन से चढ़ने पर सीट मिल जाने की उम्मीद करना लगभग असंभव होता है... आप हमेशा जानते हैं कि कुछ लोग हमेशा ही (सीट खाली होने पर भी) दरवाज़े के साथ चिपककर खड़े रहना पसंद करते हैं, चाहे चढ़ने-उतरने वालों को कितनी भी परेशानी होती हो...
दिल्ली के रहने वाले 19-वर्षीय ग्राफिक डिज़ाइनर रजत महंती ने दिल्ली मेट्रो में रोज़ाना दिखने वाले इसी तरह के कुछ दृश्यों पर कुछ दिलचस्प पोस्टर बनाकर एब्सॉल्यूट देसी (Absolute Desi) के पेज के जरिये फेसबुक पर पोस्ट किए हैं... हमारा दावा है कि आप भी देखते ही इन पोस्टरों से सहमत हो जाएंगे...
इस पोस्टर में दिखता है कि दिल्ली वालों के दिमाग में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का नशा किस कदर सवार रहता है...
इस पोस्टर में दिख रहे 'For Ladies Only' (सिर्फ महिलाओं के लिए) वाले बोर्ड मेट्रो में सफर करने वाले कुछ लोगों के लिए सिर्फ सजावटी सामान है, जो मेट्रो के हर डिब्बे में 'बस यूं ही' लगाए गए हैं...
अगर आप राजीव चौक स्टेशन से मेट्रो में सवार होने जा रहे हैं, तो तैयार रहिए... सवारियों के बीच उसी तरह का युद्ध होगा, जैसे स्पार्टा के लोगों ने जान हथेली पर लेकर किया था (अगर स्पार्टा के बारे में नहीं समझ पा रहे हैं, तो या गूगल कीजिए, या पहली फुर्सत में जेरार्ड बटलर की फिल्म '300' देखकर आइए)...
आप भले ही खुद को गामा पहलवान समझते हों, लेकिन पोस्टर में निशान से दिखाए गए इन लोगों से इनकी 'सीट लेना' बेहद टेढ़ी खीर है...
दिल्ली मेट्रो में यह दृश्य कब-कब दिखाई देता है...? जवाब है, हमेशा...
दिल्ली के बुद्धा गार्डन, लोदी गार्डन या तालकटोरा गार्डन जैसे पार्क कुछ खास किस्म के मुलाकातियों के लिए 'मशहूर' (या बदनाम) रहे हैं, लेकिन दिल्ली में मेट्रो के आने के बाद से अब इन पार्कों में उतनी भीड़ नहीं जाती है...
सो, इतना सब रोज़ होता है, दिल्ली मेट्रो में... तो अब हम आपसे कह सकते हैं कि इस पोस्टर में जो दावा किया गया है, उसकी गारंटी बिल्कुल पक्की है...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं