विज्ञापन

पलक झपकते ही सांप को निगल गया काला नाग, दिल दहला देगा जंगल से आया ये Video, अपने रिस्क पर देखें

इस वीडियो में एक बड़ा सांप छोटे सांप यानी सपोले को निगल गया, हालांकि यह बहुत कम देखने को मिलता है, लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद आपका रोंगटे जरूर खड़े होने वाले है.

पलक झपकते ही सांप को निगल गया काला नाग, दिल दहला देगा जंगल से आया ये Video, अपने रिस्क पर देखें
सांप को निगल गया किंग कोबरा, देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

सांप ऐसा जहरीला जीव है, जिसे देखने के बाद लोग अपनी जान बचाने के लिए पीछे भागने लगते हैं. सांप को लेकर लोगों में सबसे बड़ा डर यह है कि अगर इसने डस लिया तो बचना मुश्किल है. सांप का खौफ के मारे लोग उसके आस-पास भटकते कत नहीं. अब जंगल से आए इस वीडियो को देखने के बाद आपका हलक सूख जाएगा और अंत तक यह सोचेंगे कि आगे क्या होगा. इस वीडियो में एक बड़ा सांप छोटे सांप यानी सपोले को निगल गया, हालांकि यह बहुत कम देखने को मिलता है, लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद आपका रोंगटे जरूर खड़े होने वाले है.

सांप ने सपोले को निगला (The snake Viral Video)

जंगल से आए इस वीडियो में देखेंगे कि कैसे पत्तों में छिपे एक संपोले को काले नाग ने पलक झपकते ही उस पर अटैक किया और धीरे-धीरे उसे पूरा अपने अंदर निगल लिया. यह सुनने में जितना अजीब है, वीडियो देखने पर यह उतना डरावना भी है. सांप के सांप को निगलने का यह वीडियो किसी के भी पसीने छुड़ा सकता है. इसलिए इसे देखने से पहले कमजोर दिल वाले अपना दिल जरूर थाम लेना. इस डरावने हादसे पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह गई और उन्होंने कमेंट बॉक्स में शॉकिंग इमोजी ड्रॉप किए हैं.

देखें Video:


लोगों ने दिए शॉकिंग रिएक्शन (The snake swallowed the snake)

इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'वीडियो रिकॉर्ड करने वाले को छोटे सांप को बचाना चाहिए था'. दूसरा यूजर लिखता है, 'आज कहावत सच हो गई, अपने हमेशा अपने को डंसते हैं'. एक और लिखता है, 'यह तो देखने में बहुत डरावना है'. वहीं, कमेंट बॉक्स में कई यूजर्स ने सांप की तरह-तरह की एक्टिविटी के वीडियो शेयर किये हैं. वहीं, एक वीडियो में मेंढक को सांप को निकलते देखा जा रहा है. बता दें, हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मेंढक ने एक सांप को अपने मुंह में दबा रखा था. 

ये भी पढ़ें: सालाना कमाई 60 लाख रु, फिर भी चवन्नी-अठन्नी का हिसाब रखता है ये मैरिड कपल, खुद उठाता है अपना-अपना खर्चा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com