विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2023

पैसे चुराने वाला सांप! नोटों की गड्डी दबाए रेंगते हुए घर में घुसता नज़र आया खतरनाक सांप, Video ने इंटरनेट पर मचा दी हलचल

वीडियो में दिखाया गया है कि एक विशाल सांप नोटों का एक बंडल दबाए एक घर के अंदर घुस रहा है. इस अजीबोगरीब फुटेज ने लोगों का दिमाग हिला दिया है.

पैसे चुराने वाला सांप! नोटों की गड्डी दबाए रेंगते हुए घर में घुसता नज़र आया खतरनाक सांप, Video ने इंटरनेट पर मचा दी हलचल
पैसे चुराने वाला सांप!

सोशल मीडिया पर वैसे तो सांपों (Snake) के बहुत से वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. लेकिन, अब वायरल हो रहे सांप के एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों को हैरान कर दिया है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक विशाल सांप नोटों का एक बंडल दबाए एक घर के अंदर घुस रहा है. इस अजीबोगरीब फुटेज ने लोगों का दिमाग हिला दिया है. और ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देख लोगों के मन में अलग-अलग ख्याल आ रहे हैं.

वीडियो में दिखाया गया सांप काफी विशाल है, जो पूरे परिदृश्य को खतरे का माहौल देता है. इस रहस्यमय क्लिप ने इंटरनेट पर काफी हलचल मचा दी है, जिससे वीडियो की प्रामाणिकता और उत्पत्ति के बारे में तीव्र अटकलें लगाई जा रही हैं. मूल रूप से इंस्टाग्राम यूजर @lindaikejiblogofficial द्वारा 27 अक्टूबर को शेयर किया गया ये वीडियो लोगों का काफी ध्यान खींच रहा है. अबतक इस वीडियो पर 17 हजार से अधिक लाइक आ चुके हैं और लोग इसपर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं.

वीडियो के साथ कैप्शन में दावा किया गया है कि यह अजीबोगरीब घटना जिम्बाब्वे में हुई. इसके अलावा, कैप्शन से पता चलता है कि जिस घर में अजगर रेंग रहा है उसे "जीरा रेरेट्सो" नामक कपड़े से सजाया गया है. यह कपड़ा अफ्रीकी पारंपरिक धर्मों में महत्व रखता है, जो अक्सर शिकारियों और पैतृक पूजा से जुड़ा होता है, माना जाता है कि इसमें रहस्यमयी गुण होते हैं जो इसके मालिक की रक्षा करते हैं और उन्हें सशक्त बनाते हैं.

देखें Video:

ज्यादातर वायरल घटनाओं की तरह वीडियो की प्रामाणिकता पर लोगों की अलग-अलग राय होती है. जबकि कई लोगों ने वीडियो की वैधता के बारे में सवाल उठाए हैं, और आरोप लगाया है कि यह एक चतुराई से रचा गया धोखा हो सकता है. आइए एक नज़र डालते हैं लोगों के कमेंट्स पर...

मज़ाकिया अंदाज़ में कमेंट करके एक यूजर ने लिखा, "देखो सांप हमारे पैसे चुरा रहा है." दूसरे ने चुटकी लेते हुए कहा, "आखिरकार, हमने सांप को पकड़ लिया." तीसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'सांप पैसे नहीं देते, निगल जाते हैं.' चौथे ने इस विचार पर विचार किया कि इसमें बेईमानी शामिल हो सकती है, उसने कहा, "व्यक्ति ने पैसे चुराने की कोशिश की होगी और ध्यान भटकाने के लिए सांप को भेजा होगा." पांचवें ने संदेह व्यक्त करते हुए कहा, "यह वीडियो जालसाजी हो सकता है; शायद सांप के ऊपर नोटों का बंडल को चिपका दिया गया हो." इस वीडियो के बाके में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com