
Viral snake temple video: सावन का महीना शिवभक्ति का प्रतीक होता है और इसी माह में छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक ऐसा अलौकिक दृश्य देखने को मिला, जिसने श्रद्धालुओं को भक्ति और रोमांच से भर दिया. यहां नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में एक सपेरे का सांप अचानक शिवलिंग पर चढ़ गया और शांत भाव से लिपट गया. यह दृश्य लगभग 15-20 मिनट तक चला और मंदिर में मौजूद हर व्यक्ति इस अद्भुत घटना को देखकर आश्चर्यचकित और भावविभोर हो गया.
मंदिर में सांप का 'चमत्कार' (snake on shivling in sawan)
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वार्ड क्रमांक 12 स्थित मंदिर में एक सपेरा विश्राम के लिए आया था. भक्तों के अनुरोध पर जब उसने अपनी टोकरी खोली, तो उसमें से एक करीब 6 फीट लंबा सांप बाहर निकला और शिवलिंग की ओर बढ़ते हुए सीधे उस पर चढ़ गया. वहां वह चुपचाप लिपटा रहा, मानो भगवान शिव की साक्षात आराधना कर रहा हो.
यहां देखें वीडियो
सावन के पवित्र महीने में छत्तीसगढ़ के चारामा स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला। मंदिर में विश्राम कर रहे एक सपेरे ने भक्तों के आग्रह पर अपनी टोकरी खोली, और साँप धीरे-धीरे शिवलिंग पर चढ़ गया और 15-20 मिनट तक वहीं रहा। कुछ भक्त जहाँ डर गए, वहीं कई… pic.twitter.com/PNUKJaub7w
— Ashisha Singh Rajput (@ashisha_rajput) July 26, 2025
सांप शिवलिंग लिपटा वीडियो (miracle of snake in temple)
इस चमत्कारिक दृश्य को देखकर कुछ लोग भयभीत हो उठे, लेकिन अधिकतर श्रद्धालु इसे भगवान शिव की लीला मानकर 'हर हर महादेव' के जयघोष में लीन हो गए. किसी ने इस क्षण को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. लोग इसे सावन के चमत्कारों में से एक मान रहे हैं.
सावन में शिवलिंग पर सांप (narmadeshwar temple kanker video)
मंदिर की पूजा-अर्चना शांतिपूर्वक चलती रही. बाद में सपेरे ने सांप को सावधानीपूर्वक शिवलिंग से हटाया और वापस अपने पिटारे में रख लिया. इस दृश्य को लेकर सोशल मीडिया पर लाखों प्रतिक्रियाएं आ चुकी हैं और भक्त इसे श्रद्धा और प्रकृति के संगम के रूप में देख रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं