विज्ञापन

आधा भारत नहीं जानता है कि पेड़ पर कैसे चढ़ता है सांप, देख चकरा जाएगा दिमाग

Snake Climbing Tree: वायरल हो रहे इस चौंका देने वाले वीडियो में रात के अंधेरे में एक सांप सरपट पेड़ पर चढ़ता दिखाई दे रहा है, जिसे देखकर हैरानी होना लाजिमी है.

आधा भारत नहीं जानता है कि पेड़ पर कैसे चढ़ता है सांप, देख चकरा जाएगा दिमाग
Video: पेड़ पर बिजली की रफ्तार से चढ़ता दिखा सांप, देखकर कांप जाएगी रूह

snake climbing tree viral video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाए. इस वीडियो में एक सांप को रात के अंधेरे में, तेज रफ्तार से पेड़ पर चढ़ते हुए देखा जा सकता है. जहां आमतौर पर सांपों को ज़मीन पर रेंगते देखा जाता है, वहीं इस वीडियो में जो नज़ारा दिखा, उसने लोगों की सोच बदल दी.

रात के अंधेरे में सरपट पेड़ पर चढ़ता दिखा अजगर (snake climbs fast on tree)

वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि कुछ लोग जंगल में टॉर्च की रोशनी में एक पेड़ की ओर देख रहे हैं, जैसे ही कैमरा ज़ूम होता है, पेड़ से लिपटा हुआ एक लंबा सांप नजर आता है, जो बिना रुके गोल-गोल लिपटते हुए तेजी से ऊपर चढ़ रहा होता है. वह पहले अपने सिर को ऊपर खींचता है और फिर पूरे शरीर को लहराते हुए खींचता है. उसकी गति इतनी तेज है कि पलक झपकते ही वह ऊंची डाल तक पहुंच जाता है.

VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें

Latest and Breaking News on NDTV

पेड़ पर चढ़ता सांप या कोई रेसर? (fast snake climbing viral)

वीडियो देखने वालों को लगता है मानो यह कोई नेचुरल बॉर्न क्लाइंबर हो. एक यूजर ने कमेंट किया, ऐसा लग रहा है जैसे सांप ने स्पाइडरमैन से ट्रेनिंग ली हो.
दूसरे ने लिखा, अब समझ आया कि जंगल में जानवर भी एवेंजर से कम नहीं होते. सांप का यह पेड़ चढ़ने का तरीका इतना स्मूद और सटीक है कि सोशल मीडिया यूजर्स इसे 'मास्टर मूव' बता रहे हैं. इस वीडियो को हजारों लोगों ने शेयर किया है और लाखों बार देखा गया है.

सांप ने दिखाई ऐसी फुर्ती कि इंसान भी रह जाए हैरान (snake amazing speed video)

कुछ लोगों ने इसे प्रकृति का चमत्कार बताया, तो कुछ ने लिखा कि इंसानों को भी ऐसी फिटनेस से प्रेरणा लेनी चाहिए. हालांकि कुछ यूजर्स ने डर की भावना भी व्यक्त की, खासकर उन लोगों ने जो सांपों से डरते हैं. इस वीडियो ने यह साबित कर दिया कि प्रकृति के हर जीव में कुछ खास होता है. बस ज़रूरत है उसे देखने और समझने की. जंगल के इस 'नाइट क्लाइंबर' को देखकर एक बात तो तय है, सांप सिर्फ रेंगते ही नहीं, चढ़ भी सकते हैं…और वो भी सुपरस्पीड में.

ये भी पढ़ें:- क्या आप जानते हैं बिना खून पिए कितने दिन जिंदा रहते हैं मच्छर? जवाब चौंका देगा!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com