
सांप से बचने की कोशिश कर रहे इस युवक की पूरी करतब सीसीटीवी में कैद हो गई
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
थाइलैंड में विसेट चाई चान के इंटरनेट कैफे में एक सांप आ गया
सांप को देखकर युवक ऐसा उछला कि वह अन्य युवक से टकरा गया
यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है
उस शख्स को एहसास होता है कि सांप उसके पिछले हिस्से पर काटने की कोशिश कर रहा है. इसे देखते हुए वह तिलमिला जाता है. वह सिरकटी मुर्गी की तरह फड़फड़ाने लगता है और किसी तरह सांप से छुटकारा पा लेना चाहता है, लेकिन ऐसा करते हुए वह एक आदमी से जोर से टकरा जाता है, जो किसी गेंद की तरह फर्श पर लुढ़क जाता है.
आखिरकार यह आदमी किसी तरह सांप के चंगुल से बच निकलता है, लेकिन तब तक काफी तमाशा हो चुका रहता है. देखें यह वीडियो
वहां मौजूद बाकी लोग जान बचाने के लिए कुर्सियों पर खड़े हो जाते हैं, क्योंकि उन्हें पता नहीं होता कि सांप किस कोने जाकर दुबक गया. यह घटना कथित रूप थाइलैंड के विसेट चाई चान जिले में 8 अप्रैल को हुई. लेकिन जरा सोचिए कि कहीं हमारे और आपके साथ भी ऐसा कुछ हुआ होता, तो क्या हमारा रिएक्शन इससे अलग होता.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं