विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2023

शख्स ने लगाई आसमान से छलांग! VIDEO देख लोगों को याद आया टॉम क्रूज

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक कमाल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो रहे हैं, लेकिन ये ऐसा रोमांचक वीडियो है जो वाकई आसमानों की उड़ान को सच साबित करता हुआ सा लग रहा है.

शख्स ने लगाई आसमान से छलांग! VIDEO देख लोगों को याद आया टॉम क्रूज
आसमान से छलांग लगाना क्या होता है, VIDEO को देख समझ जाएंगे आप

आसमान से जुड़े कुछ मुहावरे आपने अक्सर सुने होंगे, मसलन सातवें आसमान पर होना, आसमान से छलांग लगाना, बादल पर पांव होना, आसमान में उड़ना. इन्हें आपने बस सुना ही होगा कभी देखा या महसूस नहीं किया होगा, लेकिन, सोशल मीडिया और वायरल वीडियो के दौर में आप इन कहावतों को सच होता देख सकते हैं. हाल ही में ट्विटर पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हो सकता है आपके रोंगटे खड़े हो जाएं, लेकिन ये ऐसा रोमांचक वीडियो वाकई आसमानों की उड़ान को सच साबित करता हुआ सा लगता है. ये वीडियो जितना रोमांचक है, उतना ही खूबसूरत भी.

यहां देखें वीडियो

आसमान में रोमांचक उड़ान

Morissa Schwartz के शेयर किए इस वीडियो में एक स्काई डाइवर नजर आ रहा है, जिसने विंग सूट पहन कर ऊंचे आसमान में छलांग भरी है. उसकी उड़ान जितनी रोमांचक है, उतने ही खूबसूरत आसपास के नजारे हैं. आसमान में बिखरे सफेद बादल हर बार ये अहसास कराते हैं, जैसे वो जमीन बन कर स्काई डाइवर के पैर रखने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन हर बार स्काई डाइवर उन्हें धोखा देकर आगे बढ़ जाता है. आसमान के इस नजारे को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि, स्काई डाइवर ने बहुत ऊंचाई से छलांग लगाई है. इस वीडियो को कैप्शन दिया है कि, 'क्या आप भी स्काई डाइव करना चाहते हैं.'

याद आए टॉम क्रूज?

इस वीडियो को देख कर ट्विटर यूजर्स कई दिलचस्प कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग इस उड़ान को देखकर रोमांचित हैं, तो किसी को ये खूबसूरत नजारा लुभा रहा है. एक यूजर ने लिखा कि, मैं भी जरूर ट्राई करूंगा अगर मेरे पास तीन-तीन पैराशूट होंगे तो. एक यूजर ने लिखा कि, ये नजारा किसी आश्चर्य से कम नहीं और खूब खूबसूरत भी है. ये वाकई हकीकत है या फिर कार्टून फिल्म. एक यूजर को ये वीडियो देख टॉम क्रूज की याद आई. उसने लिखा कि, मैं भी जरूर छलांग लगाता अगर टॉम क्रूज होता तो.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sky Diving Video, Sky Divining, स्काई डाइविंग, Skydiving, Skydiving Stuns, Skydiving Viral Video, Sky
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com