Diljit Doshanjh Delhi Concert: वर्ल्डफेमस पंजाबी स्टार सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने दिल-लुमिनाती वर्ल्ड टूर पर हैं. कई देशों में कॉन्सर्ट करने के बाद सिंगर का जलसा बीते दिनों देश की राजधानी दिल्ली पहुंचा था. यहां फैंस से खचा-खच भरे दिल्ली के जवाहरलाल स्टेडियम में दिलजीत दोसांझ ने फैंस के लिए एंटरटेनमेंट का जबरदस्त माहौल बनाया. यहां तकरीबन 35 हजार लोगों ने शिरकत थी. अब दिलजीत के दिल्ली वाले कॉन्सर्ट से एक शॉकिंग मामला सामने आया है. दरअसल, दिलजीत के दिल्ली कॉन्सर्ट में अकेले पहुंचे लड़की और लड़के (सिंगल्स) को हाथ में पानी की ऐसी फ्री बोतल थमा दी गई, जिसे देखने के बाद सिंगल का दर्द और भी ज्यादा बड़ गया होगा. सोशल मीडिया पर इस बोतल की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
यहां देखें पोस्ट
“I'm a single girl I'll enjoy myself at Diljit's concert”
— SwatKat???? (@swatic12) October 26, 2024
Jeevansathi : pic.twitter.com/E8efqCEdXC
दिलजीत कॉन्सर्ट में सिंगल्स की हुई भारी बेइज्जती
बता दें, दिलजीत के कॉन्सर्ट में मेट्रोमोनियल साइट जीवनसाथी की एक टीम भी पहुंची थी, जो स्टेडियम के बाहर सिंगल लड़के और लड़की के हाथ में पानी की एक फ्री बोतल थमा रहे थे. जीवनसाथी डॉट कॉम की टीम की टी-शर्ट पर लिखा था, 'सिंगल्स को पानी पिलाओ योजना' और बोतल पर लिखा था, 'जीवनसाथी पे आ गए होते तो आज ये बोतल नहीं उसका हाथ पकड़ा होता'. अब सोशल मीडिया पर इन बोतल की तस्वीरों ने गदर मचा रखा है. अब इस वायरल पोस्ट पर लोग अपने कमेंट्स भी पोस्ट कर रहे हैं.
वायरल पोस्ट पर लोगों के कमेंट्स
दिलजीत के दिल्ली कॉन्सर्ट से वायरल हुए इस पोस्ट पर एक ने यूजर लिखा है, 'यह नेक्स्ट लेवल की मार्केटिंग स्ट्रेटजी है'. एक और यूजर लिखता है, 'स्वाति, मैं उड़ना चाहती हूं, दौड़ना चाहती हूं, गिरना भी चाहती हूं, बस रुकना नहीं चाहती हूं जीवनसाथी, यह लो बोतल पकड़ो'. एक लड़की ने पोस्ट को शेयर कर लिखा है, मैं सिंगल हूं, दिलजीत के कॉन्सर्ट में खुद को इन्जॉय करूंगी'. वहीं दिलजीत ने देसी कॉन्सर्ट में देशभक्ति से देशवासियों का दिल भी जीता.
दिलजीत दोसांझ ने दिखाई देशभक्ति
दिलजीत दोसांझ ने कॉन्सर्ट में देश की आन-बान-शान तिरंगे को हाथों में लेकर फहराया और कहा, 'यह मेरा देश मेरा घर है'. इसके बाद दिलजीत के फैंस की देशभक्ति का जो सैलाब उठा, उसे देखने के बाद खुद दिलजीत भी हैरान रह गए. दिलजीत ने अपने फैंस को थैंक्यू बोला और फिर कॉन्सर्ट से चल गए. वहीं दिलजीत ने अपने दिल्ली कॉन्सर्ट की यादें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.
ये भी देखें:- Zoo में आज भौंकने लगे पांडा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं