
कैटी पैरी ने काली मां की तस्वीर को पोस्ट किया जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया जाने लगा
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कैटी पैरी ने इंस्टाग्राम पर मां काली की तस्वीर पोस्ट की है
भारतीय यूजर्स ने इस पोस्ट पर आपत्ति जताई है
कैटी पैरी सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली हस्ती में से एक हैं
एक इंस्टाग्राम यूज़र ने मुसीबत को पहले से ही भांपते हुए पैरी को आगाह करते हुए लिखा था कि - आपको पता होना चाहिए कि इसका दुष्परिणाम भी हो सकते हैं. वह एक देवी हैं. मेरी सलाह है कि इससे पहले लोग आत हो जाएं आप इस तस्वीर को हटा दें. मुझे यकीन है कि आपका इरादा कुछ गलत करने का नहीं रहा होगा. लेकिन किसी तरह का नुकसान हो उससे पहले ही स्थिति को संभाल लीजिए.
वहीं कुछ लोग मां काली की तस्वीर देखकर खुद को रोक नहीं पाए और पैरी के खिलाफ मुहीम छेड़ दी. एक यूज़र ने लिखा - 'आप हमारी देवी का मज़ाक उड़ा रही हैं. अपना अकाउंट डीलिट करें.' वहीं एक और कमेंट में लिखा गया - 'हम सभी को इस पोस्ट को रिपोर्ट करना चाहिए.'
@katyperry pic.twitter.com/pNnljUKsH4
— Jatin Sati (@jsati83) April 19, 2017
हालांकि कुछ लोगों ने इन प्रतिक्रियाओं का भी विरोध किया है. एक इंस्टाग्राम यूज़र ने लिखा है - 'मैं एक भारतीय हूं और सच तो यह है कि मुझे बुरा नहीं लग रहा. इससे पहले की दुनिया सोचे कि हर भारतीय सोशल मीडिया पर गुस्सा ही क्यों हो रहा होता है, मैंने सोचा बता दूं कि ऐसा नहीं है. हम सब तो नहीं लेकिन ज्यादातर ऐसे ही हैं.'
यूज़रनेम medude28 की ओर से लिखा गया है - 'मुझे समझ नहीं आ रहा कि इसमें आहत होने वाली क्या बात है. मैं एक भारतीय हूं और मैं इस तस्वीर से बिल्कुल आहत नहीं हुआ हूं.'
बता दें कि पैरी के इंस्टाग्राम पर 6 करोड़ चौंतीस लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और यह इस प्लैटफॉर्म पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली सर्वश्रेष्ठ 20 हस्तियों में से एक हैं. वहीं ट्विटर पर 9 करोड़ सत्तर लाख से ज्यादा फॉलोअर्स के साथ यह सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली हस्ती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं