सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (UPSC Topper) 2020 का परिणाम आ गया है. इस परीक्षा में बिहार के शुभम कुमार (Shubham Kumar UPSC Topper) ने टॉप कर पूरे देश में बिहार (Bihar) का झंडा बुलंद किया है. शुभम कुमार बिहार के कटिहार के रहने वाले हैं. उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से बी.टेक (सिविल इंजीनियरिंग) में स्नातक किया है. इस सफ़लता के साथ बिहार का यूपीएससी में दबदबा फिर से एक बार कायम रहा है.
Heartiest congratulations to all those who have cracked #civilservices exam-2020.
— Bureaucrats India (@BureaucratsInd) September 24, 2021
Kudos to #ShubhamKumar for topping the merit list. Best wishes to those who have missed the bus this time.
View results ????https://t.co/7PETM7rUy8@IASassociation @DCsofIndia
शुभम कुमार की सफ़लता पर बिहार के सीएम नीतिश कुमार ने बधाई दी है.
UPSC सिविल सेवा परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने पर बिहार के श्री शुभम कुमार को बधाई एवं शुभकामनाएं। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना है। बिहार के विकास आयुक्त, श्री आमिर सुबहानी जी ने भी पूर्व में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 24, 2021
केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने भी बधाई दी.
इस परीक्षा में 10,40,060 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिसमें मात्र 4,82,770 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा में भाग लिया था. सिविल सेवा परीक्षा(मुख्य) का आयोजन जनवरी 2021 में किया गया था. मुख्य परीक्षा में कुल 2053 अभ्यर्थियों ने ही साक्षात्कार क्वालीफाई किया था. गौरतलब है 2053 अभ्यर्थियों में से 761 अभ्यर्थी ही सफ़ल रहें, जिनमें 545 पुरुष अभ्यर्थी और 216 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं.
इस ख़बर के बाद सोशल मीडिया पर कई प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. यूज़र्स शुभम कुमार को बधाई दे रहे हैं.
UPSC topper #ShubhamKumar is from Katihari, Bihar. Congrats to all successful candidates including him#UPSCResult
— Alok Kumar (@dmalok) September 24, 2021
एक यूज़र ने लिखा है- बहुत दिनों के बाद यूपीएससी में बिहार का दबदबा देखने को मिल रहा है.
Years later, Bihar waved again.#ShubhamKumar declared the topper of the Civil Services Examination 2020. Subham is a resident of Katihar district of Bihar.
— Arshad ???????? (@Arshadpt21) September 24, 2021
Congratulations Subham for increasing the pride of Bihar and best wishes to the whole family!#UPSC
एक अन्य यूज़र ने शुभम कुमार को बधाई दी है.
After Amir Subhani (1987)
— Farisaa Ahmed (@AhmedFarisaa) September 24, 2021
Alok Jha (2000) Bihar gets its third Ace ranker .#ShubhamKumar achieved the 1st Rank in #UPSC Civil Services 2020
He is from Katihar,Bihar and IIT Bombay alumnus
He had achieved AIR 290 in 2019 ! #civilservices pic.twitter.com/txjaCVCImP
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं