
5 lakh 51 Lakh Notes on Shivling: महाराष्ट्र के प्रसिद्ध पदमेश्वर संस्थान में इस बार सावन के पावन महीने में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला. यहां स्थित प्राचीन शिवलिंग को 5,51,000 के करेंसी नोटों से भव्य रूप से सजाया गया. इस अलौकिक सजावट ने न सिर्फ भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी यह दृश्य खूब वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो
नोटों से सजा शिवलिंग (Sawan Somwar Special Decoration)
हरियाली तीज और श्रावण सोमवार के अवसर पर मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं के सहयोग से यह अनूठी पहल की. शिवलिंग को पूरी तरह से 2000, 500, 200 और 100 रुपये के नोटों से सजाया गया था. कागज़ के इन नोटों से सजे भोलेनाथ का ऐसा स्वरूप शायद ही किसी ने पहले देखा हो. श्रद्धालुओं का कहना है कि यह सजावट सिर्फ दिखावे के लिए नहीं, बल्कि भगवान शिव के प्रति आस्था और समर्पण का प्रतीक है. आयोजकों ने बताया कि सजावट के बाद पूरे मंदिर परिसर में विशेष पूजा और रुद्राभिषेक भी किया गया.
शिवलिंग सजावट वायरल वीडियो (Padmeshwar Temple Shivling Decoration)
यह आयोजन सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ामों के साथ किया गया था. CCTV कैमरों की निगरानी में पूरी सजावट की गई, ताकि किसी भी अनहोनी की आशंका न रहे. जहां कुछ लोग इस श्रद्धा को भक्ति की पराकाष्ठा मान रहे हैं, वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे 'भव्य भक्ति का प्रदर्शन' बताया है. इस आयोजन ने यह दिखा दिया कि जब आस्था और कला का संगम होता है, तो परिणाम अविस्मरणीय बन जाता है.
ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं