विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2011

बेटे के 12 साल के दोस्त संग बनाए यौन संबंध

लंदन: ब्रिटेन में दो बच्चों की मां पर एक 12 वर्षीय लड़के को अश्लील संदेश भेजने और उसके साथ यौन संबंध बनाने के आरोपों के तहत मुकदमा चलाया जा रहा है। कैंब्रिज क्राउन अदालत में सुनवाई के दौरान प्राथमिक स्कूल में खेल सहायिका डेनी पुल्लर (31) पर आरोप लगाया गया कि उसने दोनों बेटों के दोस्तों में से एक 12 वर्षीय लड़के को स्कूल से लाना शुरू किया और उसे चुपचाप अश्लील संदेश भी भेजे। बच्चों की दोस्ती के कारण दोनों परिवार काफी नजदीक आ गए थे। 'डेली एक्सप्रेस' के मुताबिक पुल्लर पर लड़के के साथ कम से कम पांच बार संबंध बनाने और अन्य यौन अपराधों के आरोप हैं। अभियोजन पक्ष की ओर से क्लेर मैथ्यूज ने अदालत को बताया, पुल्लर ने एक बच्चे के साथ यौन संबंध बनाए। दोनों परिवार एक-दूसरे के काफी नजदीक थे, यहां तक कि वे साथ में छुट्टियां मनाने भी गए थे। पुल्लर को लड़के की उम्र के बारे में पता था, क्योंकि वह उसके 13वें जन्मदिन पर गई थी और उसके लिए कार्ड भी ले गई थी। उन्होंने कहा, वह बच्चे को स्कूल से अपनी कार में लाती। पुल्लर के उकसाने और यौन संबंधों की वजह से लड़का कभी-कभी स्कूल भी नहीं जाता था। पुल्लर उससे कहती, तुम किसी से कुछ नहीं कह सकते, वरना हम बड़ी मुसीबत में फंस जाएंगे। इन संबंधों का खुलासा तब हुआ, जब एक किशोर ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। पुल्लर को जब गिरफ्तार किया गया, तब उसने पुलिस से कहा वह घटना गलती से हुई थी। मामले की सुनवाई अभी जारी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यौन संबंध, नाबालिग, ब्रिटेन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com