
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेज़ी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर के साथ-साथ इसका वीडियो पर बहुत तेज़ी से वायरल हुआ है. लोग इस तस्वीर पर कमेंट्स कर रहे हैं, मीम्स बना रहे हैं. कई लोग तो ऐसे हैं जो फनी कैप्शन के साथ इसे शेयर कर रहे हैं. आख़िर इस तस्वीर में ऐसा क्या है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
मैच कहां हो रहा है?
बिना बताए ही दुनिया समझ जाएगी की मैच कहाँ हो रहा है… 😂😂 pic.twitter.com/bdKPbiNQG9
— Prashant Kumar (@scribe_prashant) November 25, 2021
कुमार विश्वास ने भी मज़े लिए
कानहीपुर में मैच अहै आज 🤪❤️😂👏👏 pic.twitter.com/MpNVGstBZF
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) November 25, 2021
वीडियो देखें
तुम्हारी 20 पैसे की बात की चक्कर में हम अपना 2 ₹ का कमला पसंद थूक दें... टोपा हो का बे...🥴😏 pic.twitter.com/DqOfUEDvcU
— Alfaz Dil K (@Untold_alfaz) November 25, 2021
ये भी शानदार हैं!
मैच देख रहा हूं भाई, अरे TV पर नहीं, स्टेडियम में हूं!😂😂😂😂😂 pic.twitter.com/Et3vdf5d37
— Ahmed Patel INC (@alfesh_mahida) November 25, 2021
सोशल मीडिया पर ये तस्वीर बहुत ज़्यादा वायरल हो रही है. ट्विटर के अलावा फेसबुक पर भी ये तस्वीर वायरल हो रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं