विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 02, 2020

फुटबॉल मैच में रेफरी के सिर पर नहीं थे बाल, कैमरे ने सिर को समझ लिया फुटबॉल और फिर... देखें Viral Video

स्कॉटलैंड (Scotland) में एक फुटबॉल मैच (Football Game) को एक आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस कैमरे (AI camera) ने बर्बाद कर दिया. कैमरे ने रेफरी के बिना बाल के सिर (Referee's Bald Head) को फुटबॉल समझ लिया. वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है.

Read Time: 3 mins
फुटबॉल मैच में रेफरी के सिर पर नहीं थे बाल, कैमरे ने सिर को समझ लिया फुटबॉल और फिर... देखें Viral Video
Viral Video: फुटबॉल मैच में रेफरी के सिर पर नहीं थे बाल, कैमरे ने सिर को समझ लिया फुटबॉल और फिर...

स्कॉटलैंड (Scotland) में एक फुटबॉल मैच (Football Game) को एक आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस कैमरे (AI camera) ने बर्बाद कर दिया. कैमरे ने रेफरी के बिना बाल के सिर (Referee's Bald Head) को फुटबॉल समझ लिया और कैमरा उनके ही इर्द-गिर्द घूमने लगा. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. फैन्स ने ट्विटर के जरिए अपना गुस्सा दिखाया. डेली मेल के अनुसार, इनवर्नेस कैलेडोनियन थिसल (ICT) ने शनिवार को Ayr United के साथ मुकाबला (Inverness Caledonian Thistle Vs Ayr-United) खेला. एक कैमरामैन को नियुक्त करने के बजाय, टीमें एक एआई-पावर्ड कैमरा पर भरोसा करती हैं, जिसे पूरे मैच में गेंद का अनुसरण करने के लिए प्रोग्राम किया जाता है. 

आईसीटी ने ऑटोमैटिक कैमरा की घोषणा महीने की शुरुआत में की थी और इसे सबसे शानदार बताया था. उन्होंने कहा था, 'केलेडोनियन स्टेडियम में पिक्सेलोट कैमरा इंस्टॉल किए जाएंगे. यह कैमरा बॉल के ट्रैक से चलेगा. बॉल जहां जाएगी, यह कैमरा वहीं की चीज दिखाएगा. चैम्पियनशिप के हर मैच में इसका इस्तेमाल किया जाएगा.'

दुर्भाग्य से, योजना गड़बड़ हो गई, जब कैमरे ने शनिवार के मैच के दौरान रेफरी के बिना बाल के सिर को फुटबॉल समझ लिया और उन्हीं की तरफ कैमरा घूमता दिखा. 

देखें Video:

एआई कैमरा की गड़बड़ी से कई दर्शक घबरा गए और इसकी शिकायत करने के लिए सोशल मीडिया पर गए. 

कोरोनावायरस महामारी के दौरान मैच हुआ था, स्टेडियम खाली था और प्रशंसक टीवी पर खेल देख रहे थे. कई लोगों ने शिकायत की कि वे अपनी टीम के लक्ष्यों से चूक गए क्योंकि कैमरा गंजे सिर को गेंद समझ रहा था.

कुछ लोगों ने सुझाव दिया कि क्लब भविष्य के मैचों के लिए रेफरी को टोपी दे सकता है. जिससे कैमरे का ध्यान सिर्फ फुटबॉल पर हो. कमेंटेटर्स बार-बार फैन्स से माफी मांग रहे थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
उफनती नदी में फंस गया था बछड़ा, जान की बाजी लगाकर शख्स ने दी नई जिंदगी, देखें- रेस्क्यू का खतरनाक VIDEO
फुटबॉल मैच में रेफरी के सिर पर नहीं थे बाल, कैमरे ने सिर को समझ लिया फुटबॉल और फिर... देखें Viral Video
मां को बचाने के लिए हाथी से भिड़ गया भैंस का बछड़ा, काफी देर तक खदेड़ा, उल्टे पांव भागता रहा हाथी और फिर जो हुआ...
Next Article
मां को बचाने के लिए हाथी से भिड़ गया भैंस का बछड़ा, काफी देर तक खदेड़ा, उल्टे पांव भागता रहा हाथी और फिर जो हुआ...
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com