स्कॉटलैंड (Scotland) में एक फुटबॉल मैच (Football Game) को एक आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस कैमरे (AI camera) ने बर्बाद कर दिया. कैमरे ने रेफरी के बिना बाल के सिर (Referee's Bald Head) को फुटबॉल समझ लिया और कैमरा उनके ही इर्द-गिर्द घूमने लगा. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. फैन्स ने ट्विटर के जरिए अपना गुस्सा दिखाया. डेली मेल के अनुसार, इनवर्नेस कैलेडोनियन थिसल (ICT) ने शनिवार को Ayr United के साथ मुकाबला (Inverness Caledonian Thistle Vs Ayr-United) खेला. एक कैमरामैन को नियुक्त करने के बजाय, टीमें एक एआई-पावर्ड कैमरा पर भरोसा करती हैं, जिसे पूरे मैच में गेंद का अनुसरण करने के लिए प्रोग्राम किया जाता है.
आईसीटी ने ऑटोमैटिक कैमरा की घोषणा महीने की शुरुआत में की थी और इसे सबसे शानदार बताया था. उन्होंने कहा था, 'केलेडोनियन स्टेडियम में पिक्सेलोट कैमरा इंस्टॉल किए जाएंगे. यह कैमरा बॉल के ट्रैक से चलेगा. बॉल जहां जाएगी, यह कैमरा वहीं की चीज दिखाएगा. चैम्पियनशिप के हर मैच में इसका इस्तेमाल किया जाएगा.'
दुर्भाग्य से, योजना गड़बड़ हो गई, जब कैमरे ने शनिवार के मैच के दौरान रेफरी के बिना बाल के सिर को फुटबॉल समझ लिया और उन्हीं की तरफ कैमरा घूमता दिखा.
देखें Video:
Everything is terrible. Here's a football match last weekend that was ruined after the AI cameraman kept mistaking the linesman's bald head for a football.https://t.co/BsoQFqEHu0 pic.twitter.com/GC9z9L8wHf
— James Felton (@JimMFelton) October 29, 2020
एआई कैमरा की गड़बड़ी से कई दर्शक घबरा गए और इसकी शिकायत करने के लिए सोशल मीडिया पर गए.
Inverness Caledonian Thistle don't employ a cameraman as their camera is programmed to follow the ball throughout the match. The commentator had to apologise today as the camera kept on mistaking the ball for the linesman's head... pic.twitter.com/LeKsc2bEj7
— Tom Cox (@seagull81) October 24, 2020
कोरोनावायरस महामारी के दौरान मैच हुआ था, स्टेडियम खाली था और प्रशंसक टीवी पर खेल देख रहे थे. कई लोगों ने शिकायत की कि वे अपनी टीम के लक्ष्यों से चूक गए क्योंकि कैमरा गंजे सिर को गेंद समझ रहा था.
कुछ लोगों ने सुझाव दिया कि क्लब भविष्य के मैचों के लिए रेफरी को टोपी दे सकता है. जिससे कैमरे का ध्यान सिर्फ फुटबॉल पर हो. कमेंटेटर्स बार-बार फैन्स से माफी मांग रहे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं